लालू की एम्स से छुट्टी, रिम्स जाते समय पुलिस पर भड़के!

लालू की एम्स से छुट्टी, रिम्स जाते समय पुलिस पर भड़के!

  •  
  • Publish Date - April 30, 2018 / 03:16 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:32 PM IST

दिल्ली! राजद सुप्रीमो (राष्ट्रीय जनता दल) लालू यादव को आज दिल्ली एम्स से छुट्टी मिल गई है. जिसके बाद उन्हें वापस रांची के रिम्स के लिए रवाना कर दिया गया है। लालू चाहते थे कि उनका इलाज दिल्ली एम्स में होता रहे लेकिन एम्स डॉक्टरों ने लालू प्रसाद की हालत में सुधार बताया और उन्हें रिम्स में शिफ्ट होने की सलाह दी! एम्स से छुट्टी मिलने जैसे ही लालू को दिल्ली रेलवे स्टेशन लाया गया पुलिस को लेकर भड़क गए!

लालू ने कहा कि यह दरोगा बोल रहा है कि बैक हो जाइए, पता नहीं किस बात के लिए  बैक होने को बोल रहा है, कह रहा है कि एसपी ने ऐसा करने को कहा है। लालू यादव ने बोला कि एसपी क्या हमारा बॉस है। 



दिल्ली से रांची के लिए रवाना होते समय लालू यादव ने मीडिया के सावालों का जवाब देते हुए कहा कि मेरे खिलाफ जो भी हो रहा है वो पूरी साजिश है। बता दें कि लालू एम्स से डिस्चार्ज होने पर बेहद नाराज हैं। जिसपर लालू के बेटे और बिहार के पूर्व डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने ट्वीट किया उन्होंने कहा कि जब उनके पिता ने एम्स को खत लिखकर कहा है कि वो रांची अस्पताल वापस नहीं जाना चाहते हैं, तो उनको क्यों रांची भेजा जा रहा है।  

आपको बता दें कि  कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने एम्स में जाकर  लालू यादव की सेहत के बारे में जानकारी ली!


WEB TEAM IBC24