रुद्रप्रयाग (उत्तराखंड), 16 अगस्त (भाषा) उत्तराखंड में केदारनाथ यात्रा मार्ग पर शनिवार को भूस्खलन के मलबे की चपेट में आने से महाराष्ट्र के एक तीर्थयात्री की मौत हो गई।
पुलिस ने बताया कि गौरीकुंड से लगभग एक किलोमीटर ऊपर, केदारनाथ यात्रा मार्ग पर छोड़ी गधेरा के पास पहाड़ी से गिरे एक बड़े पत्थर की चपेट में आने से परमेश्वर भीम राव खवाल (38) की मौत हो गई।
खवाल महाराष्ट्र के औरंगाबाद जिले के रहने वाले थे।
भाषा शफीक प्रशांत
प्रशांत