अफगानिस्तान की राजधानी में रेस्तरां में विस्फोट होने से सात लोगों की मौत, कई घायल : अधिकारी

अफगानिस्तान की राजधानी में रेस्तरां में विस्फोट होने से सात लोगों की मौत, कई घायल : अधिकारी

  •  
  • Publish Date - January 19, 2026 / 11:10 PM IST,
    Updated On - January 19, 2026 / 11:10 PM IST

काबुल, 19 जनवरी (एपी) अफगानिस्तान के काबुल में सोमवार को विस्फोट होने से सात लोगों की मौत हो गई और कई अन्य घायल हो गए। काबुल में शल्य चिकित्सा सुविधा संचालित करने वाली एक इतालवी चिकित्सा संस्था ने यह जानकारी दी।

विस्फोट का कारण तत्काल स्पष्ट नहीं हो पाया है।

काबुल पुलिस कमान के प्रवक्ता खालिद जादरान के अनुसार, विस्फोट अफगानिस्तान की राजधानी के शहर-ए-नॉ जिले में एक चीनी रेस्तरां में हुआ। उन्होंने बताया कि रेस्तरां एक अफगान व्यक्ति, एक चीनी नागरिक और उसकी पत्नी के संयुक्त स्वामित्व में था।

जादरान ने बताया कि यह रेस्तरां चीनी मुसलमानों के बीच लोकप्रिय था। उन्होंने कहा कि इस घटना में एक चीनी नागरिक और छह अफगान मारे गए तथा कई अन्य घायल हो गए।

पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि विस्फोट रेस्तरां की रसोई के पास हुआ और इसके कारणों की जांच की जा रही है।

इटली की संस्था ‘इमरजेंसी’ ने बताया कि काबुल स्थित उसके शल्य चिकित्सा केंद्र में विस्फोट से प्रभावित 20 लोग आए, जिनमें से सात की पहले ही मौत हो चुकी थी। संस्था ने कहा कि हताहतों की संख्या अभी ‘‘अस्थायी’’ है।

संगठन के अफगानिस्तान स्थित स्थानीय निदेशक देजान पैनिक ने बताया कि घायलों में चार महिलाएं और एक बच्चा शामिल हैं।

गृह मंत्रालय के प्रवक्ता अब्दुल मतीन कानी ने बताया कि विस्फोट में कई लोगों की मौत हुई है और कुछ घायल हुए हैं। उन्होंने कहा कि विस्फोट के कारणों की जांच की जा रही है। हालांकि, किसी के पास हताहतों की संख्या के बारे में कोई विस्तृत जानकारी नहीं है।

चीन के सरकारी प्रसारक ‘सीसीटीवी’ के अनुसार, विस्फोट में दो चीनी नागरिक गंभीर रूप से घायल हो गए और एक सुरक्षा गार्ड की मौत हो गई। ‘सीसीटीवी’ के अनुसार विस्फोट एक रेस्तरां में हुआ।

स्थानीय टेलीविजन स्टेशन ‘टोलो न्यूज’ द्वारा प्रसारित और अन्य वीडियो फुटेज में लोग एक सड़क पर दिख रहे हैं, और वहां धुआं तथा धूल उड़ती नजर आती है।

एपी सुरभि नेत्रपाल

नेत्रपाल