7th Pay Commission: सरकारी कर्मचारियों को बड़ा तोहफा दे सकती है सरकार, DA में बढ़ोतरी पर आया ताजा अपडेट? इतनी बढ़ जाएगी सैलेरी
latest update on DA hike, Salary will increase so much:कर्मचारियों को बड़ा तोहफा दे सकती है सरकार, DA में बढ़ोतरी पर आया अपडेट, बढ़ जाएगी सैलेरी
7th Pay Commission
7th Pay Commission : नई दिल्ली। केंद्र सरकार राखी से पहले केंद्रीय कर्मचारियों को बड़ा तोहफा दे सकती है। केंद्रीय कर्मचारी लंबे समय से महंगाई भत्ते (DA) में बढ़ोतरी का इंतजार कर रहे हैं। सरकार केंद्रीय कर्मचारियों के डीए ने साल में दो बारे इजाफा करती है। इस साल सरकार ने मार्च में 3 प्रतिशत महंगाई भत्ता बढ़ाया था। जिसके बड़ा केंद्रीय कर्मचारियों का DA 34% हो गया था। वर्तमान में इसी दर से कर्मचारियों को वेतन दिया जा रहा है। >>*IBC24 News Channel के WHATSAPP ग्रुप से जुड़ने के लिए यहां CLICK करें*<<
मिली जानकारी के अनुसार बढ़ती महंगाई को देखते हुए सरकार जल्द ही कर्मचारियों के DA में बढ़ोतरी का ऐलान कर सकती है। वर्तमान में केंद्रीय कर्मचारियों को 34% DA के दर से भुगतान किया जा रहा है।
इतना बढ़ सकता है DA
एक रिपोर्ट के मुताबिक सरकार केंद्रीय कर्मचारियों के डीए में 4 फीसदी इजाफा का ऐलान कर सकती है। हालांकि, सरकार की तरफ से इसको लेकर अभी किसी भी तरह का आधिकारिक बयान नहीं आया है। ऐसा इसलिए क्योंकि महंगाई दर लगातार रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया के तय लक्ष्य से अधिक बनी हुई है। इस वजह से उम्मीद जताई जा रही है कि सरकार 4 फीसदी तक डीए बढ़ा सकती है।
50 लाख कर्मचारियों और 65 लाख पेंशनर्स को होगा फायदा
7th Pay Commission : बता दें अगर सरकार महंगाई के आंकड़े को देखते हुए जुलाई में DA 4 फीसदी तक बढ़ाती है, तो इसका फायदा 50 लाख कर्मचारियों और 65 लाख पेंशनर्स को मिलेगा। सरकारी कर्मचारियों को मिलने वाला डीए उनकी वित्तीय सहायता सैलरी स्ट्रक्चर का हिस्सा होता है।
Read More : Gold-Silver Price Today: सस्ता हुआ सोना, चांदी की चमक हुई तेज, यहां देखे आज के ताजा रेट
इतनी बढ़ जाएगी सैलेरी
अगर सरकार महंगाई के आंकड़े को देखते हुए जुलाई में DA 4 फीसदी तक बढ़ाती है तो कैलकुलेशन के हिसाब से सरकार कर्मचारियों के डीए को 34 फीसदी से बढ़ाकर 38 फीसदी करती है। इससे उनकी सैलरी में बड़ा इजाफा होगा। देखा जाए तो अभी किसी कर्मचारी की बेसिक सैलरी अगर 18,000 रुपये है। 34 फीसदी के हिसाब से महंगाई भत्ता 6,120 रुपये बनता है। अगर चार फीसदी की बढ़ोतरी होती है, तो डीए 6,840 रुपये हो जाएगा।

Facebook



