Laurene Powell Visit Varansi: भारतीय परिधान में वाराणसी पहुंची लॉरेन पॉवेल, बाबा विश्वनाथ के दर्शन कर किया व्यासानंद गिरि महाराज का पट्टाभिषेक

Laurene Powell Visit Varansi: भारतीय परिधान में वाराणसी पहुंची लॉरेन पॉवेल, बाबा विश्वनाथ के दर्शन कर किया व्यासानंद गिरि महाराज का पट्टाभिषेक

  •  
  • Publish Date - January 12, 2025 / 10:41 PM IST,
    Updated On - January 12, 2025 / 10:41 PM IST

Laurene Powell Visit Varansi। Image Credit: ANI

वाराणसी। Laurene Powell Visit Varansi: उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में दुनिया का सबसे बड़ा मेला महाकुंभ शुरू होने वाला है। महाकुंभ मेले की शुरूआत को अब सिर्फ दो ही दिन बाकी है। इस बार इस मेले का आयोजन 13 जनवरी से शुरू होगा जिसका समापन 26 फरवरी, 2025 को होगा। इस भव्य मेले देश -विदेश से लाखों करोड़ों की संख्या में लोग पहुंचते है। इस पर्व में दुनियाभर से लाखों श्रद्धालु, साधु-संत और योगी शामिल होंगे। महाकुंभ केवल भारत ही नहीं, बल्कि विदेशों से भी अनेक महत्वपूर्ण हस्तियां इस दिव्य मेले का हिस्सा बनने पहुंच रहे हैं। इनमें से एक प्रमुख नाम एप्पल कंपनी के सह-संस्थापक स्टीव जॉब्स की पत्नी लॉरेन पॉवेल का है। लॉरेन पॉवेल ने रव‍िवार को महाकुंभ के लिए प्रयागराज जाने से पहले वाराणसी के काशी विश्वनाथ मंदिर के दर्शन किए।

Read More: Gautam Adani Meet CM Sai: अडानी समूह के चेयरमैन गौतम अडानी ने की सीएम साय से मुलाकात, औद्योगिक और सामाजिक विकास के मुद्दे पर की अहम चर्चा

लॉरेन के साथ निरंजनी अखाड़े के स्वामी कैलाशानंद गिरि महाराज भी मंदिर गए। भारतीय परिधान (गुलाबी सूट और सिर पर सफेद दुपट्टा) पहने लॉरेन ने काशी विश्वनाथ मंदिर के गर्भगृह के बाहर से पूजा-अर्चना की। स्वामी कैलाशानंद गिरि महाराज ने कहा, “उन्होंने मंदिर की परंपराओं का पालन किया। हमारी भारतीय परंपरा के अनुसार, काशी विश्वनाथ में कोई गैर हिंदू शिवलिंग को नहीं छू सकता। इस कारण उन्हें बाहर से शिवलिंग के दर्शन कराए गए।”

Read More: रायपुर में राज्य स्तरीय युवा महोत्सव का आगाज, मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने कहा युवा शक्ति के हाथों ही खड़ी होगी विकसित छत्तीसगढ़ की बुलंद इमारत 

कैलाशानंद गिरि महाराज ने आगे बताया कि लॉरेन ने महाकुंभ के बिना किसी बाधा या कठिनाई के सफलतापूर्वक संपन्न होने के लिए प्रार्थना की। उन्होंने कहा, “आज हम काशी में महादेव से प्रार्थना करने आए हैं कि कुंभ बिना किसी बाधा के संपन्न हो। मैं यहां महादेव को आमंत्रित करने आया हूं। हमारे शिष्य महर्षि व्यासानंद अमेरिका से हमारे साथ हैं। कल वह मेरे अखाड़े में महामंडलेश्वर बन रहे हैं।”

Read More: Cherchera Parv In CG: मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने प्रदेशवासियों को दी छेरछेरा पर्व की बधाई, की जनता की सुख, समृद्धि और खुशहाली की कामना 

Laurene Powell Visit Varansi: लॉरेन, जिनका नाम बदलकर ‘कमला’ कर दिया गया है, उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में होने वाले आगामी महाकुंभ में भाग लेंगी।  कैलाशानंद गिरि महाराज के अनुसार, वह कुंभ में रहेंगी और गंगा में डुबकी लगाने की भी योजना बना रही हैं। प्रयागराज में 13 जनवरी से शुरू होने वाला महाकुंभ मेला 26 फरवरी को समाप्त होगा। यह मेला हर 12 साल में एक बार आयोजित किया जाता है। यूपी सरकार ने इस आयोजन को सुरक्षित और भव्य बनाने के लिए व्यापक सुरक्षा उपाय लागू किए हैं और विस्तृत व्यवस्था की है। हजारों एआई सीसीटीवी कैमरा, अंडरवाटर ड्रोन और भक्तों के लिए अत्याधुनिक सुविधाएं स्थापित की गई हैं। इस आयोजन में 40 करोड़ से ज्यादा श्रद्धालुओं के आने की उम्मीद है।

 

 

 

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp