शराब विक्रेताओं से पैसे ऐंठने के लिए वकील, उसके पांच साथियों को पकड़ा गया

शराब विक्रेताओं से पैसे ऐंठने के लिए वकील, उसके पांच साथियों को पकड़ा गया

  •  
  • Publish Date - February 12, 2021 / 12:47 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:12 PM IST

नयी दिल्ली, 12 फरवरी(भाषा) दिल्ली में एक वकील और उसके पांच सहयोगियों को एक गैर सरकारी संगठन के प्रतिनिधि के रूप में नबालिगों को शराब बेचने का आरोप लगाते हुये शराब की दुकानों के कर्मचारियों से पैसे ऐंठने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।

पुलिस ने बताया कि नेब सराय के रहने वाले कुमार शशांक (27) ने दो निजी सुरक्षा अधिकारियों (पीएसओ) नरेश एवं परदीप तथा एक बाउंसर नीरज (24), ड्राइवर नितिन (30) और शत्रुघ्न (21) के साथ मिलकर एक गिरोह बनाया और वे सभी शराब की दुकानों पर ग्राहक बनकर गए।

यह मामला बृहस्पतिवार को उस समय प्रकाश में आया जब एक शराब दुकान का कर्मचारी दक्षिणी दिल्ली के साकेत इलाके में एक मॉल के पास तैनात पुलिस टीम के पास पहुंच गया।

उसने पुलिस को बताया कि अंतरराष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग के अधिकारी होने का दावा करने वाले कुछ लोग उसकी दुकान पर आए थे और नाबालिगों को शराब बेचने का आरोप लगाने के बाद प्रबंधक से पैसे की मांग की थी।

कर्मचारी ने पुलिस को बताया कि अगर उनकी मांग पूरी नहीं हुई तो उनका शराब लाइसेंस रद्द करने की धमकी भी दी।

पुलिस की टीम जब मौके पर पहुंची तो दुकान का शटर बंद पाया गया लेकिन राष्ट्रीय सचिव (विधिक प्रकोष्ठ) अंतरराष्ट्रीय मानवाधिका संगठन के नाम प्लेट वाली कार वहां खड़ी मिली।

एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने कहा कि शटर खोलने के बाद संगठन के अधिकारी का पीएसओ होने का दावा करने वाले दो हथियारबंद लोगों सहित पांच लोग वहां पाए गए ।

पूछताछ के दौरान शशांक ने खुलासा किया कि वह अंतरराष्ट्रीय मानवाधिका संगठन नाम के एक गैर सरकारी संगठन में विधिक सलाहकार के तौर पर काम करता था,जिसका ऑफिस पांडव नगर में था।

भाषा शुभांशि रंजन

रंजन