राजस्थान के कई इलाकों में हल्की बारिश व आंधी का अनुमान

राजस्थान के कई इलाकों में हल्की बारिश व आंधी का अनुमान

  •  
  • Publish Date - April 26, 2025 / 04:42 PM IST,
    Updated On - April 26, 2025 / 04:42 PM IST

जयपुर, 26 अप्रैल (भाषा) पश्चिमी विक्षोभ के असर से राज्य के कई इलाकों में हल्की बारिश और आंधी चलने का अनुमान है जिससे लोगों को भीषण गर्मी से कुछ राहत मिल सकती है। भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने यह जानकारी दी।

आईएमडी के अनुसार एक नए पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से 26 अप्रैल को जयपुर, भरतपुर व कोटा संभाग के कुछ भागों में अपराह्न बाद मेघ गर्जन व हल्की बारिश होने तथा 40-50 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चलने की संभावना है।

इसने बताया कि मई के प्रथम सप्ताह में पूर्वी हवाएं प्रभावी होने व दूसरा पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने से आंधी-बारिश की गतिविधियों में बढ़ोतरी होगी तथा तापमान में कमी होने से लोगों को भीषण गर्मी से राहत मिलेगी।

शनिवार सुबह तक चौबीस घंटे की अवधि में राज्य में मौसम शुष्क रहा तथा जयपुर व बीकानेर संभाग में कहीं-कहीं उष्ण लहर चली।

आईएमडी ने कहा कि इस दौरान सर्वाधिक अधिकतम तापमान पिलानी में 44.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया जो सामान्य से 6.3 डिग्री अधिक है जबकि सर्वाधिक न्यूनतम तापमान नागौर में 29.9 डिग्री सेल्सियस रहा।

भाषा पृथ्वी खारी

खारी