9 महीने बाद भक्तों के लिए खुला श्री लिंगराज मंदिर, 6 जनवरी से आम लोग कर सकेंगे दर्शन

9 महीने बाद भक्तों के लिए खुला श्री लिंगराज मंदिर, 6 जनवरी से आम लोग कर सकेंगे दर्शन

  •  
  • Publish Date - December 27, 2020 / 10:36 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:21 PM IST

भुवनेश्वर, 27 दिसंबर (भाषा) लगभग नौ महीने तक बंद रहने के बाद श्री लिंगराज मंदिर को रविवार को श्रद्धालुओं के लिए फिर से खोल दिया गया।

अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

राज्य की राजधानी स्थित सबसे पुराने मंदिर में पहले दिन इसके सेवादारों और उनके परिजनों को प्रवेश की अनुमति दी गई। उन्हें 31 दिसंबर तक मंदिर के अंदर पूजा करने की अनुमति दी जाएगी, जबकि राज्य की राजधानी के बाहर की आम जनता को छह जनवरी से अनुमति मिलेगी।

Read More: कृषि कानून के समर्थकों का गांव में बंद करें हुक्का पानी और दुआ सलाम, अंबानी-अडानी के एजेंटों का प्रवेश बंद: सपा नेता रामगोविंद चौधरी

भुवनेश्वर के लोग तीन जनवरी से दर्शन कर सकते हैं।

ग्यारहवीं शताब्दी में बना श्री लिंगराज मंदिर भारत का एक विशिष्ट स्थान है जहाँ भगवान शिव और भगवान विष्णु दोनों की एक साथ पूजा की जाती है, जिसे ‘हरि-हर’ पीठ कहा जाता है।

अधिकारियों ने कहा कि भक्तों को मंदिर में पूजा की अनुमति देने से एक दिन पहले मंदिर को पूरी तरह से स्वच्छ किया गया। नए साल पर अधिक भीड़़ जुटने की संभावना के चलते मंदिर को एक और दो जनवरी को भक्तों के लिए बंद रखा जाएगा।

Read More: गोबर घोटाले वाले रमन सिंह के बयान पर पलटवार, सीएम भूपेश ने कहा ‘उनकी सरकार ने जो चावल घोटाला किया वह हजम नहीं हो रहा’

इस बीच, भुवनेश्वर नगर निगम ने स्पष्ट किया है कि कोविड-19 की निगेटिव रिपोर्ट वाले भक्तों को ही मंदिर में प्रवेश करने की अनुमति दी जाएगी।

निगम ने मंदिर के पास अस्थायी जांच शिविर लगाए हैं ताकि श्रद्धालु धर्मस्थल में प्रवेश करने से पहले अपनी कोविड-19 जांच करा सकें।

मंदिर में सुचारू रूप से दर्शन और कोविड-19 संबंधी मानदंडों का उचित पालन सुनिश्चित करने के लिए अधिकारियों ने पूरी व्यवस्था की है।

Read More: रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने की किसानों से अपील, डेढ़-दो साल कृषि कानूनों के असर को देख लीजिए, व्यापक सुधार में लगता है समय

श्री जगन्नाथ मंदिर 23 दिसंबर को भक्तों के लिए खोला गया था।