कृषि कानून के समर्थकों का गांव में बंद करें हुक्का पानी और दुआ सलाम, अंबानी-अडानी के एजेंटों का प्रवेश बंद: सपा नेता रामगोविंद चौधरी | Pro-new agriculture law leaders stop entering villages: Chaudhary

कृषि कानून के समर्थकों का गांव में बंद करें हुक्का पानी और दुआ सलाम, अंबानी-अडानी के एजेंटों का प्रवेश बंद: सपा नेता रामगोविंद चौधरी

कृषि कानून के समर्थकों का गांव में बंद करें हुक्का पानी और दुआ सलाम, अंबानी-अडानी के एजेंटों का प्रवेश बंद: सपा नेता रामगोविंद चौधरी

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:00 PM IST, Published Date : December 27, 2020/9:46 am IST

बलिया: विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष राम गोविंद चौधरी ने रविवार को किसानों से आह्वान किया कि नए कृषि कानून का समर्थन करने वाले नेताओं को अपने गांव में प्रवेश न करने दें। समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता रामगोविंद चौधरी रविवार को बांसडीह विधानसभा क्षेत्र के बिसौली ग्राम सभा में आयोजित किसान घेरा चौपाल को संबोधित कर रहे थे।

Read More: सीएम भूपेश ने पामगढ़ में गुरु घासीदास के चित्र पर माल्यार्पण कर जैतखाम की पूजा की, प्रदेशवासियों के लिए सुख सृमद्धि और खुशहाली की कामना

उन्होंने कहा, “खेती बारी और किसानों को निगलने वाले कानूनों के समर्थन में खड़े नेताओं से राम-राम, प्रणाम और दुआ सलाम तथा हुक्का पानी बंद करें और गांव में आने वाले सभी रास्तों पर यह नोटिस चिपका दें कि अंबानी-अडानी के एजेंटों का हमारे गांव में प्रवेश वर्जित है।”

Read More: गाड़ियों पर जाति लिखवाना पड़ेगा भारी, सीज हो सकती है वाहन, यूपी में सख्ती बरतने की तैयारी

चौधरी ने दावा किया कि, “अडानी और अंबानी के एजेंटों और उनके पेरोल पर जी रहे नेता किसानों में फूट डालने के लिए शासन प्रशासन की मदद से जगह-जगह सम्मेलन कर रहे हैं।” उन्होंने कहा, “इन एजेंटों से सावधान रहने की जरूरत है। इस सावधानी का सबसे आसान रास्ता है कि इनसे दूरी बनाकर रहें और इनका बहिष्कार करें।”

Read More: गोबर घोटाले वाले रमन सिंह के बयान पर पलटवार, सीएम भूपेश ने कहा ‘उनकी सरकार ने जो चावल घोटाला किया वह हजम नहीं हो रहा’

उन्होंने आरोप लगाया, “सरकार सभी सार्वजनिक उपक्रमों, दूर संचार, हवाई जहाज और रेल की तरह खेती बारी और किसानी को भी अंबानी व अडानी समूहों को सौंप देने पर आमादा है। इसके लिए वह रोज नया नया झूठ बोल रही है।”

Read More: गुरू घासीदास जयंती समारोह में शामिल हुए सीएम भूपेश, बोले- राजधानी में बनेगा बाबा का संग्रहालय और शोधपीठ, SC छात्रों के लिए आवास की घोषणा

 
Flowers