Shila Shekhawat Big Statement
जयपुर : Shila Shekhawat Big Statement : राजस्थान के जयपुर में राजपूत करणी सेना के प्रदेश अध्यक्ष सुखदेव सिंह गोगामेड़ी की मंगलाव दोपहर उनके निवास स्थान पर हत्या कर दी गई। उनसे मिलने के बहाने आए हत्यारों ने अचानक उनपर गोलियां बरसा दी। इससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई। वहीं सुखदेव सिंह गोगामेड़ी की हत्या के बाद जयपुर की सड़कों पर जगह-जगह प्रदर्शन देखने को मिल रहा है।
Shila Shekhawat Big Statement : प्रदेश भर में प्रदर्शन के बीच गोगामेड़ी का पत्नी शीला शेखावत का बड़ा बयान सामने आया है। शीला शेखावत के बयान ने जिला प्रशासन की नींद उड़ा दी है। उन्होंने कहा है कि जब तक हमलावरों को गिरफ्तार नहीं किया जाता तब तक यह धरना जारी रहेगा। गिरफ्तारी से पहले यहां से कोई नहीं हटने वाला है। इसके साथ ही उन्होंने ने लोगों से भी अपील की है।
Shila Shekhawat Big Statement : सुखदेव सिंह की पत्नी शीला शेखावत ने कहा है कि धोखे से ‘शेर को गीदड़ों’ ने मारा है, जो घर से चला गया उसकी कमी पूरी नहीं हो सकती। अब मेरी एक मांग जब तक हत्यारों को गिरफ्तार नहीं किया जाता, तब तक यहां से हिलना नहीं है। सुखदेव सिंह ने लेटर पर कभी आश्वासन नहीं लिया। सुखदेव सिंह ने ताल ठोककर अपना काम करवाया है। अपनी बहन के लिए आप लोगों को ताल ठोकनी है।
#WATCH जयपुर: राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुखदेव सिंह गोगामेड़ी की हत्या पर सुखदेव सिंह गोगामेड़ी की पत्नी शीला शेखावत ने कहा, “…कल भी राजस्थान बंद रखना है। मैं पूरे देश के राजपूतों का आह्वान करती हूं कि ज्यादा से ज्यादा संख्या में यहां आए क्योंकि आज सुखदेव… pic.twitter.com/WPgpUXY5QE
— ANI_HindiNews (@AHindinews) December 6, 2023
Shila Shekhawat Big Statement : शीला शेखावत ने आगे कहा है आंदोलन चाहे उग्र करना पड़े, यहां हिलना नहीं है। धरना प्रदर्शन करना हमारी मजबूरी और जरूरत भी है। जब तक गिरफ्तारी नहीं होगी, धरना खत्म नहीं होगा। पहले सुरक्षा मांगी थी तब दी नहीं। जब सिक्योरिटी दे देते तो आज यह दिन नहीं देखना पड़ता। ना में इन लोगों के बीच रोती ना आप लोगों के बीच आकर रोती। शीला शेखावत ने भरी भीड़ के सामने कहा कि मैं पूरे देश के राजपूतों का आह्वान करती हूं, कल भी राजस्थान को बंद रखना है। ज्यादा से ज्यादा लोगों से शीला शेखावत ने समर्थन मांगा है।