इस शहर में आज से सात दिनों तक लॉकडाउन, व्यापारी और नागरिकों ने आपसी सहमति से लिया फैसला

इस शहर में आज से सात दिनों तक लॉकडाउन, व्यापारी और नागरिकों ने आपसी सहमति से लिया फैसला

  •  
  • Publish Date - September 10, 2020 / 06:30 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 09:01 PM IST

पेंड्रा, छत्तीसगढ़। राज्य में कोरोना वायरस के मामले तेजी से बढ़ने लगे हैं । पेंड्रा में कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए आज से 7 दिनों तक सेल्फ लॉकडाउन का ऐलान किया है। 

पढ़ें- इंदौर में एक बार फिर से लग सकता है जनता कर्फ्यू, व्यापारी संगठनों में बनी सहमति

नागरिकों और व्यापारियों ने आपस में मिलकर ये फैसला लिया है। अब कोरोना संक्रमण के चलते अगले 1 सप्ताह तक शहर की सभी दुकानें बंद रहेंगी। 

पढ़ें- रिया ने याचिका में कहा: दोष स्वीकार करने वाले बयान .

गौरतलब है कि प्रदेश में बुधवार को 2564 नए मामले सामने आए हैं और 1146 लोग डिस्चार्ज हुए हैं। वहीं बुधवार को 13 और कोरोना संक्रमितों की मौत हो गई।

Read Mopre: भाजपा नेता के होटल से सेक्स रैकेट का खुलासा, मजबूर लड़कियों पर दबाव बनाकर मैनेजर करवाता था​ घिनौना कारोबार

छत्तीसगढ़ में आज मिले 2564 नए कोरोना मरीजों में से रायपुर- 869
दुर्ग- 308
राजनांदगांव- 281
बिलासपुर- 225
जाजंगीर-चांपा- 69
रायगढ़- 66
बलौदाबाजार- 64
नारायणपुर- 59
कवर्धा- 56
कोरिया- 50
बस्तर- 50
सुकमा- 49
सरगुजा- 45
बलरामपुर- 41
कोरबा- 39
कांकेर- 36
धमतरी- 35
सूरजपुर- 35
जशपुर- 32
दंतेवाड़ा- 28
बमेतरा- 23
बालोद- 22
मुंगेली- 21
गरियाबंद- 19
कोंडागांव- 18
पेंड्रा- 13
महासमुंद- 3
अन्य राज्य- 8मरीज शामिल हैं।