फिर लगेगा लॉकडाउन! यहां एक ही दिन में मिले 2289 नए कोरोना मरीज, इतने संक्रमितों ने तोड़ा दम
फिर लगेगा लॉकडाउन! यहां एक ही दिन में मिले 2289 नए कोरोना मरीज : Lockdown will Impose again in Maharashtra due to increas Covid infection!
मुंबई : Lockdown will Impose again ! महाराष्ट्र में बृहस्पतिवार को कोरोना वायरस से संक्रमित 2,289 और मरीजों की पुष्टि हुई तथा छह संक्रमितों ने दम तोड़ दिया। स्वास्थ्य विभाग ने बताया कि राज्य में कुल मामले 80,27,395 हो गए हैं जबकि वायरस के कारण अबतक 1,48,045 लोगों की जान जा चुकी है।
Read more : किसानों के लिए बड़ा ऐलान, इन फसलों पर प्रति एकड़ 3600 रुपए देगी सरकार
Lockdown will Impose again in Maharashtra ! राज्य में संक्रमण का इलाज करा रहे मरीजों की संख्या अब 14,519 हो गई है जिनमें से 5,125 मरीज पुणे में, 1937 मुंबई में और 1384 संक्रमित नागपुर में अपना इलाज करा रहे हैं। महाराष्ट्र में बुधवार को कोविड के 2,325 मामले मिले थे और सात लोगों की मौत हुई थी। विभाग ने एक बयान में बताया कि दिन में 2,400 मरीज संक्रमण से उबरे हैं जिसके बाद संक्रमण मुक्त हो चुके लोगों की तादाद 78,64,831 पहुंच गई है। राज्य में संक्रमण से मुक्त होने की दर 97.97 फीसदी है जबकि मृत्यु दर 1.84 प्रतिशत है।
विभाग के मुताबिक, पुणे क्षेत्र में 810 नए मामले मिले जबकि मुंबई में 528 संक्रमितों की पुष्टि हुई है। इसके बाद नागपुर में 371, नासिक में 211, अकोला में 117, औरंगाबाद में 96, लातूर में 84 और कोल्हापुर में 72 मामले मिले हैं। विभाग ने बताया कि छह मौतों में से चार मुंबई क्षेत्र में और दो पुणे क्षेत्र में हुई हैं। महाराष्ट्र में संक्रमण दर 5.02 फीसदी है।

Facebook



