लोकसभा चुनाव: पंजाब में 192 करोड़ रुपये के मादक पदार्थ, शराब और नकदी जब्त की गई

लोकसभा चुनाव: पंजाब में 192 करोड़ रुपये के मादक पदार्थ, शराब और नकदी जब्त की गई

  •  
  • Publish Date - April 10, 2024 / 07:35 PM IST,
    Updated On - April 10, 2024 / 07:35 PM IST

चंडीगढ़, 10 अप्रैल (भाषा) पिछले महीने लोकसभा चुनाव के लिए आदर्श आचार संहिता लागू होने के बाद से प्रवर्तन एजेंसियों ने पंजाब में 192 करोड़ रुपये के मादक पदार्थ, बेहिसाब नकदी और शराब जब्त की है।

देश में 16 मार्च को लोकसभा चुनाव की घोषणा के साथ ही आदर्श आचार संहिता लागू हो गई थी।

पंजाब के मुख्य निर्वाचन अधिकारी कार्यालय द्वारा उपलब्ध कराए गए आंकड़ों के अनुसार विभिन्न कानून प्रवर्तन एजेंसियों ने मंगलवार तक 192.08 करोड़ रुपये के मादक पदार्थ, शराब और नकदी जब्त की।

मुख्य निर्वाचन अधिकारी कार्यालय द्वारा उपलब्ध कराए गए आंकड़ों के मुताबिक राज्य पुलिस और सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) ने 166.58 करोड़ रुपये के मादक पदार्थ, 12.15 करोड़ रुपये की शराब, 3.87 करोड़ रुपये की नकदी और 8.82 करोड़ रुपये की बहुमूल्य धातुएं जब्त की गयीं।

पंजाब की 13 लोकसभा सीट के लिए आखिरी चरण में एक जून को मतदान होगा।

भाषा रवि कांत प्रशांत

प्रशांत