Looteri Dulhan: 25 दूल्हों की इकलौती दुल्हन… हर 8वें दिन करती थी नए मर्द की तलाश! पुलिस ने ऐसे जाल बिछाकर ‘अनुराधा’ को किया गिरफ्तार

Looteri Dulhan: 25 दूल्हों की इकलौती दुल्हन... हर 8वें दिन करती थी नए मर्द की तलाश! पुलिस ने ऐसे जाल बिछाकर 'अनुराधा' को किया गिरफ्तार

Looteri Dulhan: 25 दूल्हों की इकलौती दुल्हन… हर 8वें दिन करती थी नए मर्द की तलाश! पुलिस ने ऐसे जाल बिछाकर ‘अनुराधा’ को किया गिरफ्तार

Looteri Dulhan/Image Credit: IBC24 File

Modified Date: May 20, 2025 / 01:53 pm IST
Published Date: May 20, 2025 1:53 pm IST
HIGHLIGHTS
  • लुटेरी दुल्हन 7 महीनों में 25 शादियां कर चुकी है
  • पुलिस ने इसे पकड़ने के लिए बोगस ग्राहक बनकर जाल बिछाया
  • मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल से 'लुटेरी दुल्हन' अनुराधा गिरफ्तार

Looteri Dulhan: देश में इन दिनों ‘लुटेरी दुल्हन’ के एक से बढ़कर एख मामले सामने आने लगे हैं। ताजा मामला राजस्थान से सामने आया है, जहां सवाई माधोपुर की मानटाउन थाना पुलिस ने 25 बार शादी कर दूल्हों को लूटने वाली शातिर ‘लुटेरी दुल्हन’ अनुराधा को भोपाल से गिरफ्तार किया। ‘लुटेरी दुल्हन’ हर शादी के कुछ दिनों बाद जेवर, नगदी और मोबाइल लेकर फरार हो जाती थी। पुलिस ने इसे पकड़ने के लिए बोगस ग्राहक बनकर जाल बिछाया और फिर मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल से गिरफ्तार किया।

Read More: Google Chrome: क्रोम  यूजर्स सावधान..! कंप्यूटर और लैपटॉप यूज करने वाले फटाफट कर लें ये काम, सरकार ने जारी की चेतावनी 

7 महीनों में कर चुकी है 25 शादियां

हैरानी की बात तो यह है कि, लुटेरी दुल्हन 7 महीनों में 25 शादियां कर चुकी है। पुलिस के मुताबिक, ‘लुटेरी दुल्हन’ यानि अनुराधा पत्नी विशाल पासवान मूल रूप से महाराजगंज (उत्तर प्रदेश) की रहने वाली है। फिलहाल वो भोपाल के शिव नगर इलाके में रह रही थी। उस पर राजस्थान के सवाई माधोपुर के मानटाउन थाने में धोखाधड़ी का मामला दर्ज है। मानटाउन थाने के ASI मीठा लाल यादव ने बताया कि, 3 मई को विष्णु शर्मा नामक युवक ने  शिकायत दी थी कि एक दलाल और महिला ने शादी के नाम पर उससे 2 लाख रुपये ऐंठ लिए और अनुराधा का फोटो दिखाकर उससे संपर्क कराया। फिर कोर्ट मैरिज करवा दी। शादी के कुछ दिन बाद ही अनुराधा घर से नगदी, गहने और मोबाइल लेकर फरार हो गई।

 ⁠

हर 8वें दिन नई शादी रचा रही थी आरोपी महिला

एएसआई ने आरोपी को पकड़ने के लिए जाल बिछाया। एक कांस्टेबल के लिए दुल्हन को लेकर उससे संपर्क किया गया। फिर एक दलाल ने महिलाओं की फोटो दिखाई, जिसमें आरोपी भी शामिल थी। इसके बाद पुलिस ने आरोपी महिला को गिरफ्तार कर लिया। आरोपी महिला ने 7 महीनों में लगभग 25 लोगों के साथ यानि हर 8वें दिन नई शादी रचा रही थी और सभी से रूपये गहने लेकर फरार हो चुकी है।

Read More: Panna Bear Attack News: शौच को गया युवक… और सामने आ गया खूंखार भालू! फिर जो हुआ वो रोंगटे खड़े कर देगा

2 से 5 लाख रूपये में होता था सौदा

पुलिस जांच में खुलासा हुआ कि अनुराधा अब तक करीब 25 पुरुषों से शादी कर चुकी है और हर बार उन्हें लूटकर भाग जाती है। पूछताछ में खुलासा हुआ कि, यह गिरोह भोपाल से चलाया जा रहा था, जिसमें रोशनी, सुनीता, रघुवीर, गोलू और जुर्जन नामक लोग सक्रिय थे। वे फर्जी एजेंट्स के माध्यम से लोगों से संपर्क कर लड़कियों के फोटो दिखाते थे और 2 से 5 लाख रूपये में सौदा करते थे। पुलिस ने बताया कि अनुराधा ने हाल ही में भोपाल में गब्बर नामक युवक से दो लाख रूपये लेकर फिर से विवाह किया था। फिलहाल, पुलिस आरोपी महिला से पूछताछ कर गिरोह के अन्य सदस्यों की तलाश में जुटी हुई है।


लेखक के बारे में