Publish Date - May 20, 2025 / 01:24 PM IST,
Updated On - May 20, 2025 / 01:24 PM IST
Panna Bear Attack News | Image Source | IBC24
पन्ना: Panna Bear Attack News: नगर के रिहायशी क्षेत्र चिमट में मंगलवार तड़के एक खूंखार भालू ने घर के बाहर शौच के लिए निकले एक 33 वर्षीय युवक पर जानलेवा हमला कर दिया। युवक ने किसी तरह संघर्ष कर अपनी जान बचाई, लेकिन वह गंभीर रूप से घायल हो गया। घटना के बाद क्षेत्र में दहशत का माहौल है।
Panna Bear Attack News: जानकारी के अनुसार चिमट निवासी राजेन्द्र आदिवासी उम्र-33 वर्ष सुबह शौच के लिए अपने घर के बाहर निकला था। जैसे ही वह कुछ कदम आगे बढ़ा अचानक झाड़ियों से एक विशालकाय भालू उस पर झपट पड़ा। भालू ने राजेन्द्र पर अपने पंजों और दांतों से हमला करना शुरू कर दिया। युवक ने हिम्मत नहीं हारी और भालू से भिड़ गया।
Panna Bear Attack News: काफी देर तक चले इस संघर्ष में युवक को कई जगह चोटें आईं लेकिन वह किसी तरह भालू के चंगुल से छूटने में कामयाब रहा घटना के बाद परिजन उसे आनन-फानन जिला अस्पताल लेकर पहुंचे जहां उसका उपचार जारी हैं। घटना में युवक के सिर, कंधे व कमर में गंभीर चोटें आई है।
यह घटना पन्ना जिले के चिमट नामक रिहायशी क्षेत्र में मंगलवार तड़के हुई, जब एक 33 वर्षीय युवक पर शौच के लिए बाहर निकलने पर भालू ने हमला कर दिया।
"पन्ना भालू हमला" में घायल युवक की स्थिति कैसी है?
युवक का नाम राजेन्द्र आदिवासी है, जिसकी उम्र 33 वर्ष है। उसे सिर, कंधे और कमर में गंभीर चोटें आई हैं और उसका इलाज जिला अस्पताल में चल रहा है।
क्या "पन्ना भालू हमला" के बाद वन विभाग ने कोई कार्रवाई की है?
अब तक वन विभाग द्वारा इस घटना पर कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है, लेकिन स्थानीय लोगों ने वन विभाग से गश्त और भालू पकड़ने की मांग की है।
"पन्ना भालू हमला" जैसी घटनाएं क्यों होती हैं?
ऐसी घटनाएं अक्सर तब होती हैं जब जंगली जानवर रिहायशी क्षेत्रों के पास भोजन या पानी की तलाश में आ जाते हैं या उनके आवास क्षेत्र में मानवीय दखल बढ़ता है।
"पन्ना भालू हमला" से बचने के लिए स्थानीय लोग क्या सावधानियां बरत सकते हैं?
सुबह या देर रात अकेले बाहर न निकलें, झाड़ियों के पास सतर्क रहें, घरों के पास प्रकाश की व्यवस्था रखें और वन विभाग को जंगली जानवर दिखने पर तुरंत सूचित करें।