brother and sister commit suicide
Dead bodies of lovers found in hotel room: नई दिल्ली। देश का राझदानी नई दिल्ली के बवाना इलाके से एक दिलदहला देने वाला मामला सामने आया दै, जहां एक होटल के कमरे में 2 लोगों के शव मिले हैं। लड़की के गले पर कट का निशान, जबकि लड़के के मुंह से झाग निकल रहा था। फिलहाल दिल्ली पुलिस ने दोनों लाशों को कब्जे में लेकर कमरे को सील कर दिया है और दोनों लाशों का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है।
रहम की भीख मांग रहे दुष्कर्म के आरोपी का बनाया वीडियो, अगले ही पल पेड़ से लटका मिला शव
Dead bodies of lovers found in hotel room: होटल मालिक होटल मालिक ने बताया कि दोनों की उम्र 21 साल है और दोनों ने सुबह 10 बजे होटल में चेक इन किया था। मौके पर पहुंची पुलिस को शुरुआती जांच में लग रहा है कि लड़के ने लड़की की गला काटकर हत्या की है और उसके बाद सल्फास की टैबलेट खाकर लड़के ने अपनी जान दे दी है। पुलिस ने बताया कि लड़की के गले में निशान है, जबकि लड़के ने वॉमिटिंग की थी।
चेंजिंग रूम में कपड़े बदल रही एक और महिला हुई शिकार, किसी ने चुपके से कर दिया लाइव…
Dead bodies of lovers found in hotel room: पुलिस ने एक खून से सना चाकू और कुछ केमिकल कमरे से बरामद किए हैं। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस ने मौके पर पहुंचकर छानबीन शुरू कर दी। सीसीटीवी फुटेज देखने से पता चला है कि इनके रूम में कोई तीसरा शख्स नहीं गया है। फिलहाल मामले की जांच अभी जारी है।