LPG Price Latest News: 300 रुपए सस्ता गैस सिलेंडर! हो गई इन LPG ग्राहकों की मौज, आप भी ऐसे ले सकते हैं लाभ

300 रुपए सस्ता गैस सिलेंडर! हो गई इन LPG ग्राहकों की मौज, LPG Price Latest News: New cylinder available at Rs 300 cheaper

  •  
  • Publish Date - November 24, 2025 / 07:08 PM IST,
    Updated On - November 24, 2025 / 07:12 PM IST
HIGHLIGHTS
  • PM उज्ज्वला योजना के तहत LPG सिलेंडर पर 300 रुपये की सब्सिडी उपलब्ध
  • सब्सिडी की राशि सिलेंडर खरीदने के बाद ग्राहक के बैंक खाते में ट्रांसफर की जाती है
  • एक वर्ष में केवल 9 सिलेंडरों पर ही सब्सिडी का लाभ मिलता है

नई दिल्लीः LPG Price Latest News: देश की महिलाओं को चूल्हे की धुएं से राहत देने के उद्देश्य से केंद्र की मोदी सरकार ने देश में उज्जवला योजना 2016 में लागू की थी। इस योजना के तहत सरकार महिलाओं को LPG गैस सिलेंडर और चूल्हा उपलब्ध करा रही है। इसके अलावा सरकार 14.2 किलोग्राम के सिलेंडर पर 300 रुपये तक की सब्सिडी दे रही है। अगर आप इस स्कीम के तहत रजिस्टर्ड नहीं हैं, तो आपको सब्सिडी नहीं मिलेगी। यानी रजिस्टर्ड लोग ही 300 रुपए कम में सिलेंडर खरीद सकते हैं।

LPG Price Latest News: एक रिपोर्ट के मुताबिक देश भर में 12 करोड़ से ज्‍यादा लोग PM उज्ज्वला योजना में एनरोल हैं। अकेले उत्तर प्रदेश में 1.75 करोड़ से ज्‍यादा लोग इस स्कीम में एनरोल हैं। आपको एजेंसी से सिलेंडर खरीदते समय पूरी कीमत देनी होगी। सब्सिडी की रकम कुछ ही दिनों में कस्टमर के अकाउंट में ट्रांसफर कर दी जाती है। सब्सिडी के बाद ग्राहकों को गैस सिलेंडर बहुत सस्ता मिलता है। द‍िल्‍ली में 853 तो लखनऊ में एक रेगुलर गैस सिलेंडर की कीमत 890 रुपये तक है। अगर आप PM उज्ज्वला योजना में एनरोल हैं, तो आपको 300 रुपये की सब्सिडी मिलेगी। यानी सब्‍स‍िडी के द‍िल्‍ली में आपको सिलेंडर कुल 553 और लखनऊ में 590 में म‍िल सकता है।

इतने सिलेंडर पर ही मिलेगी सब्सिडी

LPG Price Latest News: PM उज्ज्वला योजना के तहत आप सीम‍ित संख्‍या में ही कुकिंग गैस सिलेंडर पर 300 रुपये की सब्सिडी ले सकते हैं। हर साल सिर्फ 9 सिलेंडर पर ही सब्सिडी मिलेगी। हालांक‍ि इससे पहले सरकार हर साल 12 सिलेंडर पर 200 रुपये की सब्सिडी देती थी, लेकिन सिलेंडर की संख्या कम करके सब्सिडी की रकम बढ़ा दी गई है।

यह भी पढ़ें

300 रुपये की LPG सब्सिडी किसे मिलती है?

यह सब्सिडी केवल उन ग्राहकों को मिलती है जो PM उज्ज्वला योजना में रजिस्टर्ड हैं।

सब्सिडी का पैसा कैसे मिलता है?

सिलेंडर की पूरी कीमत चुकाने के बाद कुछ दिनों में सब्सिडी की राशि सीधे बैंक खाते में DBT के माध्यम से भेज दी जाती है।

एक साल में कितने सिलेंडरों पर सब्सिडी मिलती है?

उज्ज्वला योजना के तहत साल में अधिकतम 9 सिलेंडर पर ही 300 रुपये की सब्सिडी मिलती है।

क्या रेगुलर LPG उपभोक्ताओं को यह सब्सिडी मिलती है?

नहीं, 300 रुपये की यह विशेष सब्सिडी सिर्फ उज्ज्वला योजना वाले उपभोक्ताओं को मिलती है।

दिल्ली और लखनऊ में सब्सिडी के बाद सिलेंडर कितने में मिल सकता है?

दिल्ली में लगभग 553 रुपये और लखनऊ में करीब 590 रुपये में सिलेंडर मिल सकता है (300 रुपये की सब्सिडी के बाद)।