नयी दिल्ली, 23 अगस्त (भाषा) दिल्ली के उपराज्यपाल वी.के. सक्सेना ने स्टेडियम के रखरखाव में लापरवाही के लिए डीडीए के यमुना खेल परिसर के सचिव को हटाने का आदेश दिया है। राजनिवास के अधिकारियों ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।
उन्होंने कहा कि सक्सेना ने हाल ही में पूर्वी दिल्ली में स्थित खेल परिसर का दौरा किया और अगले दो महीने में इस प्रतिष्ठित स्थल को पूरी तरह से नया रूप देने का निर्देश दिया।
अधिकारियों ने कहा, “रखरखाव के मामले में भयावह स्थिति से नाराज सक्सेना ने खेल परिसर के प्रभारी अधिकारियों को तुरंत हटाने का निर्देश दिया है।”
सक्सेना ने स्टेडियम के रखरखाव के प्रति ‘उदासीनता और उपेक्षा’ पर नाराजगी जताई, जहां राष्ट्रमंडल खेल 2010 में तीरंदाजी और टेबल टेनिस प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया था।
भाषा जोहेब दिलीप
दिलीप