लुधियाना, सात सितंबर (भाषा) खाद्यान्न परिवहन से जुड़े कथित घोटाले के मामले में पंजाब के पूर्व मंत्री व कांग्रेस नेता भारत भूषण आशु की जमानत याचिका पर बुधवार को स्थानीय अदालत ने नौ सितंबर तक फैसला सुरक्षित रख लिया है।
फिलहाल आशु न्यायिक हिरासत में हैं।
पंजाब के सतर्कता ब्यूरो ने खाद्य और नागरिक आपूर्ति मामलों के पूर्व मंत्री आशु को 22 अगस्त को गिरफ्तार किया।
कांग्रेस की पंजाब इकाई के कार्यकारी अध्यक्ष आशु को पूर्ववर्ती कांग्रेस सरकार के दौरान खाद्यान्न परिवहन के लिए ठेका देने से जुड़े घोटाले के मामले में लुधियाना से गिरफ्तार किया गया।
भाषा अर्पणा माधव
माधव