संतकबीरनगर (उप्र) 11 अक्टूबर (भाषा) संतकबीरनगर जिले के मेहदावल थाना क्षेत्र में एक मदरसा शिक्षक द्वारा सोमवार को कथित तौर पर सात वर्ष की नाबालिग बच्ची से दुष्कर्म किये जाने का मामला सामने आया है।
पुलिस ने सोमवार को यह जानकारी दी। आरोपी शिक्षक के खिलाफ दुष्कर्म और पोक्सो अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है लेकिन मदरसा शिक्षक फरार हो गया है।
मौलाना की पहचान सिद्धार्थनगर जिले के मुस्ताक के रूप में हुई और हाल ही में उसकी मदरसे में तैनाती हुई थी। अपर पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार ने बताया कि करीब सात साल की एक लड़की अपने भाई के साथ मदरसा गई थी लेकिन मौलाना ने लड़की के भाई को दुकान से कुछ फल खरीदने के लिए भेजा और जब लड़की का भाई मदरसा से बाहर गया तो मौलाना ने उसके साथ दुष्कर्म किया। जब इस घटना की जानकारी पीड़ित लड़की के परिवार के सदस्यों को मिली तो उन्होंने पुलिस को सूचना दी। उन्होंने कहा कि पुलिस ने जांच शुरू कर दी है और जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
भाषा सं आनन्द प्रशांत
प्रशांत