मप्र : नवजात शिशु को मुंह में दबाकर ले जाता दिखा कुत्ता, जांच शुरू

मप्र : नवजात शिशु को मुंह में दबाकर ले जाता दिखा कुत्ता, जांच शुरू

  •  
  • Publish Date - June 7, 2025 / 09:28 PM IST,
    Updated On - June 7, 2025 / 09:28 PM IST

महू, सात जून (भाषा) मध्यप्रदेश के इंदौर जिले के एक सरकारी अस्पताल के शौचालय के पास शनिवार को एक आवारा कुत्ते को मुंह में मृत नवजात शिशु को दबाए हुए देखा गया। इसके बाद एक सुरक्षा गार्ड ने कुत्ते को भगाने के बाद शिशु के शव को छुड़ाया।

जिला मुख्यालय से लगभग 25 किलोमीटर दूर महू के सिविल अस्पताल के अधिकारियों और पुलिस ने नवजात शिशु के पिछले घटनाक्रम और उसके बाद की घटनाओं की जांच शुरू कर दी है।

महू सिविल अस्पताल के प्रभारी डॉ. एच आर वर्मा ने ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया, ‘सीसीटीवी फुटेज के अनुसार, यह घटना देर रात 1:30 से दो बजे के बीच की है। इस दौरान एक छोटी लड़की शौचालय में जाती हुई दिखाई दी। जब हमने कर्मचारियों से पूछा तो पता चला कि 17 वर्षीय लड़की पेट दर्द की शिकायत लेकर आई थी और उसे शुक्रवार रात नौ बजे भर्ती कराया गया था। हमें संदेह है कि लड़की ने शौचालय में बच्चे को जन्म दिया है।’

डॉ. वर्मा ने कहा कि लड़की कुछ ही देर बाद एक अज्ञात व्यक्ति के साथ अस्पताल से गायब हो गई। अन्य अधिकारियों ने कहा कि शिशु, जो मृत पैदा हुआ था। एक सुरक्षा गार्ड ने शव को कुत्ते से छुड़ाकर बरामद किया।

डॉ. वर्मा ने कहा, ‘हमने शनिवार सुबह शव का पोस्टमार्टम किया और इसकी रिपोर्ट का इंतजार है। प्रारंभिक रिपोर्ट में कहा गया है कि प्रसव समय से पहले हुआ था। शव को शवगृह में रख दिया गया है। पुलिस ने इस घटना की जांच शुरू कर दी है और हम उनकी मदद के लिए सभी सीसीटीवी फुटेज उपलब्ध कराएंगे।’

भाषा

सं, दिमो, रवि कांत

रवि कांत