स्कूल में फर्सा लेकर घुसा शख्स, जमकर मचाया उत्पात, तोड़ा कुर्सी मेज, शिक्षक-शिक्षिका से की गाली-गलौच

मप्र : सरकारी स्कूल में फर्सा लेकर घुसे शराबी ने मचाया उत्पात

  •  
  • Publish Date - September 2, 2022 / 12:17 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:14 PM IST

man enters government school with fersa: गुना (मप्र), 2 सितंबर ।  मध्य प्रदेश के गुना जिले के चाचौड़ा ब्लॉक के बंजारा चक गांव के शासकीय प्राथमिक विद्यालय में कथित रूप से फर्सा (धारदार हथियार) लेकर घुसे शराबी ने बृहस्पतिवार को जमकर उत्पात मचाया।        >>*IBC24 News Channel के WHATSAPP  ग्रुप से जुड़ने के लिए  यहां CLICK करें*<<

इस दौरान न सिर्फ उसने स्कूल में बच्चों को पढ़ा रहे शिक्षक एवं शिक्षिकाओं को डरा और धमकाकर दहशत फैलाने की कोशिश की, बल्कि स्कूल में रखे मेज एवं कुर्सियां भी तोड़ दीं। साथ ही इसका विरोध करने पर शिक्षक एवं शिक्षिकाओं को अपशब्द कहे।

read more:  प्रदेश को आज मिलेगा 29वां जिला, ऐसे बदलेगी प्रदेश की तस्वीर, छत्तीसगढ़ महतारी की मूर्ति का होगा अनावरण

पुलिस ने शिक्षक व शिक्षिकाओं की शिकायत पर आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर उसकी तलाश शुरू कर दी है जो फिलहाल फरार है।

बीनागंज संकुल केंद्र के जनशिक्षक कमलेश मीणा ने बताया कि बंजारा चक गांव के शासकीय प्राथमिक विद्यालय में बृहस्पतिवार दोपहर करीब 12 बजे गांव का ही मिंटू सिंह बंजारा शराब के नशे की हालत में फर्सा लेकर घुस गया। इसके बाद उसने स्कूल में जमकर उत्पात मचाया और तोडफोड़ की।

read more: एनसीआर से 12वीं करने वाला विद्यार्थी दिल्ली के महाविद्यालय में आरक्षण का लाभ नहीं ले सकता: अदालत

उन्होंने कहा कि स्कूल में बच्चों को पढ़ा रहे शिक्षक व शिक्षिकाओं ने इसका विरोध किया तो उसने उन्हें अपशब्द कहे और जान से मारने की धमकी दी और फर्सा दिखाकर डराया। मीणा ने बताया कि घटना की सूचना मिलने पर पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची। हालांकि, जब तक पुलिस मौके पर पहुंची, तब तक आरोपी वहां से भाग चुका था।

चांचौड़ा थाने के प्रभारी रवि गुप्ता ने बताया कि शिक्षकों की शिकायत पर आरोपी के खिलाफ शासकीय कार्य में बाधा और सरकारी सम्पत्ति को नुकसान पहुंचाने की धाराओं में मामला दर्ज किया गया है। उन्होंने कहा, ‘‘हम आरोपी की तलाश कर रहे हैं जो घटना के बाद से ही फरार है।’’

और भी है बड़ी खबरें…