भुवनेश्वर, 23 जनवरी (भाषा) ओडिशा सरकार ने शुक्रवार को छत्तीसगढ़ के साथ महानदी जल विवाद पर प्रस्तावित सर्वदलीय बैठक को स्थगित कर दिया और कहा कि वह नदी की रक्षा के लिए प्रतिबद्ध है, जो लोगों के लिए एक ‘‘विरासत’’ है।
यह बात उपमुख्यमंत्री के.वी. सिंह देव ने कही, जिन्होंने यहां महानदी जल विवाद मामले पर चर्चा करने के लिए बुलाई गई अंतर-विभागीय बैठक की अध्यक्षता की।
सिंह देव ने महानदी जल विवाद पर सर्वदलीय बैठक स्थगित करने का कारण नहीं बताया।
सूत्रों ने बताया कि राज्य सरकार ने शुक्रवार को होने वाली सर्वदलीय बैठक को विपक्षी बीजू जनता दल (बीजद) द्वारा पूर्व मुख्यमंत्री नवीन पटनायक की अध्यक्षता में आयोजित राजनीतिक मामलों की समिति (पीएसी) की बैठक में महानदी मुद्दे पर राज्यव्यापी विरोध प्रदर्शनों को फिर से शुरू करने के लिए आक्रामक कदम उठाने के एक दिन बाद स्थगित कर दिया।
बीजद ने राज्य सरकार पर निष्क्रियता का आरोप लगाया और दोहराया कि महानदी ओडिशा की जीवनरेखा है।
भाषा देवेंद्र शफीक
शफीक