महाराष्ट्र के यवतमाल में भूकंप के झटकों से कांपी धरती, घरों से भागकर निकले लोग

महाराष्ट्र के यवतमाल में भूकंप के झटकों से कांपी धरती, घरों से भागकर निकले लोग

  •  
  • Publish Date - July 11, 2021 / 07:57 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:56 PM IST

नांदेड,11 जुलाई (भाषा) महाराष्ट्र के यवतमाल जिले और आसपास के इलाकों में रविवार को 4.4 तीव्रता का भूकंप महसूस किया गया।

पढ़ें- ‘सर, मुझे थप्पड़ मारा गया है.. ये लोग बम भी लाए हैं’ यहां बवाल के ब…

अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

पढ़ें- पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह पर वॉटर कैनन का प्रयोग, पानी में भीगते बेर…

पड़ोसी नांदेड़ जिले के जिलाधिकारी डॉ. विपिन इटनकर ने राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केन्द्र से मिली जानकारी के आधार पर ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया कि भूकंप के झटके सुबह आठ बजकर 33 मिनट पर महसूस किए गए और भूकंप का केन्द्र यवतमाल जिले के साधुनगर में था।

पढ़ें- महिला सिपाही के साथ होटल में पकड़े गए CO, पत्नी की शिकायत पर पुलिस …

उन्होंने बताया कि भूकंप के झटके नांदेड़ में भी महसूस किए गए।

पढ़ें- देश में कोरोना के 41,506 नए केस, 895 और मरीजों की मौत.. कितनी हो गई…

आधिकारिक बयान के अनुसार नांदेड़ के जिलाधिकारी पड़ोसी जिले के अधिकारियों के संपर्क में हैं और उन्होंने लोगों से भयभीत नहीं होने का अनुरोध किया है।