महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री फडणवीस ने तुलजा भवानी मंदिर में जीर्णोद्धार कार्यों की समीक्षा की

महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री फडणवीस ने तुलजा भवानी मंदिर में जीर्णोद्धार कार्यों की समीक्षा की

  •  
  • Publish Date - March 29, 2025 / 07:37 PM IST,
    Updated On - March 29, 2025 / 07:37 PM IST

छत्रपति संभाजीनगर, 29 मार्च (भाषा) महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेन्द्र फडणवीस ने शनिवार को धाराशिव जिले में स्थित तुलजा भवानी मंदिर में जारी जीर्णोद्धार एवं मरम्मत कार्यों की समीक्षा की। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।

मुख्यमंत्री ने कहा कि मंदिर परिसर के पुनर्विकास की योजना तैयार कर ली गई है और इसमें कुछ ‘तकनीकी पहलू’ भी जोड़े जाएंगे।

उन्होंने कहा, ‘पुनर्विकास परियोजना के लिए धनराशि भी मुहैया कराई जायेगी।’

तुलजापुर में देवी तुलजा भवानी को समर्पित 12वीं सदी का मंदिर स्थित है और राज्यभर से तथा बाहर से बड़ी संख्या में श्रद्धालु यहां आते हैं। राज्य का पुरातत्व विभाग इसका रखरखाव करता है।

मंदिर के एक पदाधिकारी ने बताया कि फडणवीस भवानी मंडप, शिवाजी महाराज प्रवेश द्वार और देवी तुलजा भवानी मंदिर गए, जहां उन्होंने जीर्णोद्धार कार्यों की समीक्षा की।

भाषा

शुभम देवेंद्र

देवेंद्र