महाराष्ट्र पर खत्म होने वाला है ये बड़ा सस्पेंस, आज फ्लोर टेस्ट पर आएगा सुप्रीम फैसला, बागी विधायक पहुंचेंगे गोवा

Maharashtra Political Crisis : उद्धव सरकार ने फ्लोर टेस्ट नहीं करवाने के लिए कोर्ट का दरवाजा खटखटाया है। जिसपर आज शाम 5 बजे सुनवाई होगी

  •  
  • Publish Date - June 29, 2022 / 12:07 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:46 PM IST

नई दिल्ली। Maharashtra Political Crisis : महाराष्ट्र में मचे सियासी बवाल को लेकर बड़ा अपडेट सामने आया है। बीजेपी की फ्लोर टेस्ट की मांग अब सुप्रीम कोर्ट तक पहुंच गई। दरअसल उद्धव सरकार ने फ्लोर टेस्ट नहीं करवाने के लिए कोर्ट का दरवाजा खटखटाया है। जिसपर आज शाम 5 बजे सुनवाई होगी। जिसके बाद यह साफ हो जाएगा कि कल यानी गुरुवार को विधानसभा में फ्लोर टेस्ट होगा या नहीं।>>*IBC24 News Channel के WhatsApp  ग्रुप से जुड़ने के लिए Click करें*<<

यह भी पढ़ें: 4 जुलाई को लॉन्च होगा जबरदस्त स्मार्टफोन, इसमें मिलेंगे कमाल के नए फीचर्स

राज्यपाल ने बुलाया है विशेष सत्र

Maharashtra Political Crisis : देवेंद्र फडणवीस ने राज्यपाल से मुलाकात कर विधानसभा सत्र बुलाने और फ्लोर टेस्ट की मांग की थी। जिस पर राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी ने 30 जून को विधानसभा का विशेष सत्र बुलाया है। सत्र का एकमात्र एजेंडा उद्धव सरकार के खिलाफ फ्लोर टेस्ट है, जिसे गुरुवार को शाम 5 बजे तक निपटाने को कहा गया है। अब यह देखना होगा कि कल फ्लोर टेस्ट होगा या नहीं। दूसरी तरफ एकनाथ शिंदे और बागी विधायक आज शाम या कल तक मुंबई लौट सकते हैं। शिंदे ने कहा है कि वे लोग कल फ्लोर टेस्ट में हिस्सा।

यह भी पढ़ें: कांग्रेस विधायक पर बीजेपी ने की कार्रवाई की मांग, अग्निपथ के खिलाफ उकसाने का लगा आरोप

विशेष विमान से गोवा पहुंचेंगे बागी विधायक

Maharashtra Political Crisis : महाराष्ट्र में फ्लोर टेस्ट होगा या नहीं यह शाम को सुप्रीम कोर्ट तय करेगा, लेकिन इससे पहले बागी विधायक आज गोवा आ जाएंगे। इसके लिए स्पाइसजेट का विशेष विमान गुवाहाटी पहुंच रहा है। स्पाइसजेट के विमानों से ही विधायकों को सूरत से गुवाहाटी पहुंचाया गया था।

और भी है बड़ी खबरें…