महाराष्ट्र चुनाव: नांदेड़ जिले में कार से 1.05 करोड़ रुपये की नकदी जब्त

महाराष्ट्र चुनाव: नांदेड़ जिले में कार से 1.05 करोड़ रुपये की नकदी जब्त

  •  
  • Publish Date - October 29, 2024 / 06:27 PM IST,
    Updated On - October 29, 2024 / 06:27 PM IST

छत्रपति संभाजीनगर, 29 अक्टूबर (भाषा) महाराष्ट्र में अगले महीने होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए आदर्श आचार संहिता लागू रहने के बीच पुलिस ने मंगलवार को नांदेड़ जिले में एक कार से 1.05 करोड़ रुपये नकद जब्त किए। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।

उन्होंने बताया कि पुलिस की एक टीम ने नांदेड़ के भाग्यनगर इलाके में एक जांच चौकी पर चार पहिया वाहन को रोका और वाहन से नकदी बरामद की।

नांदेड़ के पुलिस अधीक्षक अविनाश कुमार ने बताया, “हम पैसे के स्रोत और इसे कहां ले जाया जा रहा था, इसकी जांच कर रहे हैं। हमने बैंक से भी संपर्क किया है।”

महाराष्ट्र की 288 सदस्यीय विधानसभा के लिए मतदान 20 नवंबर को होगा और मतगणना 23 नवंबर को होगी।

भाषा जितेंद्र दिलीप

दिलीप