महाराष्ट्र : तुलजा भवानी मंदिर के पुजारी पर तहसीलदार को गाली देने का मामला दर्ज

महाराष्ट्र : तुलजा भवानी मंदिर के पुजारी पर तहसीलदार को गाली देने का मामला दर्ज

  •  
  • Publish Date - May 14, 2025 / 05:24 PM IST,
    Updated On - May 14, 2025 / 05:24 PM IST

छत्रपति संभाजीनगर, 14 मई (भाषा) महाराष्ट्र के धाराशिव जिले में प्रसिद्ध तुलजा भवानी मंदिर के एक पुजारी पर स्थानीय तहसीलदार के साथ दुर्व्यवहार करने के आरोप में मामला दर्ज किया गया है। पुलिस ने बुधवार को यह जानकारी दी।

पुलिस के मुताबिक आरोपी पुजारी अनूप कदम ने कथित तौर पर तहसीलदार से झगड़ा किया। यह घटना 15 अप्रैल की है। तहसीलदार तुलजापुर स्थित 12वीं सदी के मंदिर के प्रबंधक भी हैं।

पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि पुजारी ने मंदिर प्रशासन कार्यालय के कांच के बने प्रवेश द्वार को भी कथित तौर पर क्षतिग्रस्त कर दिया।

अप्रैल की इस घटना पर स्पष्टीकरण मांगते हुए 12 मई को आरोपी पुजारी कदम को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया था। अधिकारी ने बताया कि हालांकि, इसके बाद कदम नशे की हालत में मंदिर कार्यालय गया और तहसीलदार के साथ दुर्व्यवहार किया।

पुलिस ने यह नहीं बताया कि कदम ने तहसीलदार से झगड़ा क्यों किया।

पुलिस अधिकारी ने बताया कि पुजारी पर लोक सेवक के सार्वजनिक कार्य में बाधा डालने, शांति भंग करने के इरादे से जानबूझकर अपमान करने और शरारत करने सहित अन्य आरोपों के तहत मामला दर्ज किया गया है।

भाषा रवि कांत रवि कांत माधव

माधव