Maharashtra Elections 2019: उद्धव ठाकरे ने किया वादा, कहा- शिवसैनिक ही होगा महाराष्ट्र का मुख्यमंत्री

Maharashtra Elections 2019: उद्धव ठाकरे ने किया वादा, कहा- शिवसैनिक ही होगा महाराष्ट्र का मुख्यमंत्री

  •  
  • Publish Date - September 29, 2019 / 11:06 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:20 PM IST

मुंबई। महाराष्ट्र में शिवसेना का मुख्यमंत्री होने का दावा पार्टी प्रमुख उद्धव ठाकरे किसी कीमत पर नहीं छोड़ना चाहते हैं। यह बात शनिवार को एक बार फिर साबित हुई। यहां कार्यकर्ताओं और पार्टी का टिकट चाहने वालों को संबोधित करते हुए उद्धव ने कहा कि उन्होंने अपने पिता बाला साहेब से वादा किया था कि एक दिन महाराष्ट्र का सीएम शिवसैनिक होगा। मैंने इस वादे को पूरा करने की कसम खाई है।

ये भी पढ़ें- विदेश दौरे से लौटे विधानसभा अध्यक्ष, कहा- विधायक साथियों को भी जाना…

उद्धव का यह बयान भाजपा की उस घोषणा के उलट है, जिसमें पार्टी ने बार-बार दोहराया है कि अगले महीने होने वाले विधानसभा चुनाव में जीत मिलती है तो देवेंद्र फड़नवीस ही अगले मुख्यमंत्री होंगे।

ये भी पढ़ें- खड़े ट्रक में घुसी स्कार्पियो कार, आरक्षक समेत 3 की मौत

भाजपा के साथ गठबंधन और सीटों के बंटवारे के सवाल पर ठाकरे ने कहा कि इस मुद्दे पर अमित शाह से बातचीत सकारात्मक दिशा में आगे बढ़ रही है और बहुत जल्द ही अंतिम फैसले की घोषणा कर दी जाएगी। सूत्रों के मुताबिक कौन पार्टी कितनी सीटों पर लड़ेगी, इसको लेकर चल रही रस्साकशी और श्राद्ध पक्ष के चलते इसके बंटवारे के एलान के बारे में देरी हो रही है।

हम पीठ में छुरा नहीं घोंपते

उद्धव के अनुसार भाजपा के साथ अगर समझौता हो जाता है तो शिवसेना कभी पीठ में छुरा घोंपने का काम नहीं करेगी। हम खुलकर विरोध करते हैं। वह चाहते हैं कि महाराष्ट्र में शिवसेना सत्ता में आए। राज्य में राजग सरकार के दोबारा सत्ता में आने पर शिवसेना उद्धव के बेटे आदित्य को मुख्यमंत्री के तौर पर पेश कर रही है।

ये भी पढ़ें- सीएम गहलोत ने छत्तीसगढ़ आकर खुशी जताई, बघेल की जमकर तारीफ की.. देखिए