सिर्फ इस बात के ​लिए महिला ने सफाईकर्मी को बेरहमी से पीटा, जड़े तमाचे, बरसाए लात घूंसे, देखिए वीडियो

सिर्फ इस बात के ​लिए महिला ने सफाईकर्मी को बेरहमी से पीटा, जड़े तमाचे, बरसाए लात घूंसे, देखिए वीडियो! Mahila ki marpit ka video

  •  
  • Publish Date - April 21, 2023 / 12:48 PM IST,
    Updated On - April 21, 2023 / 12:48 PM IST

नई दिल्ली: Mahila ki marpit ka video दिल्ली और दिल्ली से सटे इलाकों में इन दिनों ड्राइवर, गार्ड और सफाई कर्मी जैसे लोग अमीरजादों के मारपीट का पहला टारगेट बन गए हैं। जी हां आए दिन इन कर्मचारियों के साथ मारपीट के वीडियो सामने आते रहे हैं। ऐसा ही एक वीडियो एक बार फिर सामने आया है, जिसमें एक महिला सफाईकर्मी को पीटते हुए दिखाई दे रही है। ये वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।

Read More: ‘राम वन गमन पथ में बेचेंगे शराब…’ अजय चंद्राकर ने दिया बड़ा बयान, PCC चीफ ने किया पलटवार, कहा- चुनाव के सयम ‘राम’ याद आते हैं…

Mahila ki marpit ka video जानकारी के अनुसार, इस वीडियो में सोसाइटी के ए टावर निवासी एक महिला की महिला सफाईकर्मी से कूड़े को लेकर झड़प हो गई थी। ऐसे में सोसाइटी की निवासी महिला ने उसके सफाई करने के तरीके पर सवाल उठाते हुए उसके साथ मारपीट की। महिला सफाईकर्मी को अस्पताल में भर्ती कराया गया। साथ ही आरोपी महिला के खिलाफ बिसरख कोतवाली में मुकदमा दर्ज किया गया है।

Read More: Karnataka Assembly Election 2023 : चुनाव के लिए 3632 उम्मीदवारों ने दाखिल किए नामांकन पत्र , 21 अप्रैल को होगी जांच 

सोसाइटी निवासियों ने बताया कि सोसाइटी के टावर ए में 1204 फ्लोर पर महिला रहती है। बीते शनिवार को सुबह के समय फ्लैट के बाहर कूड़ा रखा हुआ था। ऐसे में कूड़े की पन्नी खो जाने की वजह से कूड़ा फ्लोर पर गिर गया था। लॉबी एरिया में सफाई के लिए आई महिला सफाईकर्मी कचरे को उठाकर एक तरफ उठाकर डाल रही थी, तभी उससे उस महिला की चप्पल पर कूड़ा गिरा गया।

Read More: अडाणी से मुलाकात को लेकर TMC सांसद ने शरद पवार पर साधा निशाना, कह दी इतनी बड़ी बात

आरोप है कि इसी दौरान महिला ने अभद्र भाषा का प्रयोग किया। साथी मेंटेनेंस स्टाफ को बुलाकर कहा कि इस तरह की हीरोइन कहां से ले आते हो। आरोप है कि घटना के दौरान महिला ने सफाईकर्मी के साथ मारपीट भी की है। पिटाई से हालत बिगड़ने पर महिला सफाईकर्मी को पास के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया।

 

 

देश दुनिया की बड़ी खबरों के लिए यहां करें क्लिक