Mahua Moitra Hindi News: भड़की महुआ मोइत्रा.. रायपुर पुलिस पर लगाए ये आरोप.. भाजपा पर पलटवार, कहा ‘मुझे हीरोइन बनाने की मूर्खता न करें’..

टीएमसी सांसद ने कहा, "क्या आपने सबक नहीं सीखा? मुझे भी छोड़ दीजिए, क्योंकि जब भी आप मुझसे लड़ने की कोशिश करते हैं, आप हार जाते हैं और मैं जीत जाती हूँ, और मैं और मज़बूत होकर उभरती हूँ।

  •  
  • Publish Date - September 1, 2025 / 12:18 AM IST,
    Updated On - September 1, 2025 / 12:18 AM IST

Mahua Moitra Hindi News || Image- Social Media File

HIGHLIGHTS
  • महुआ ने बयान को बताया मुहावरेदार, बीजेपी पर बोला हमला
  • रायपुर पुलिस पर फर्जी एफआईआर का लगाया आरोप
  • कोर्ट में लड़ाई की दी चेतावनी, कहा बार-बार जीतती हूँ

Mahua Moitra Hindi News: कोलकाता: तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) सांसद महुआ मोइत्रा ने रविवार को भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) पर तीखा हमला किया। टीएमसी सांसद ने कहा कि “मूर्खों को मुहावरे समझ में नहीं आते हैं।” इस तरह उन्होंने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के खिलाफ अपने कथित “अपमानजनक” टिप्पणी पर खुद का बचाव किया। टीएमसी सांसद ने स्पष्ट किया कि उनकी टिप्पणी “मुहावरेदार” थी। उन्होंने रायपुर पुलिस पर उनके शब्दों को तोड़-मरोड़ कर पेश करने का आरोप लगाया।

READ MORE: UP News: प्रदेश सरकार का बड़ा फैसला, कल से इन लोगों को नहीं मिलेगा पेट्रोल, जानें क्या है कारण

रायपुर में महुआ मोइत्रा के खिलाफ मामला दर्ज

गौरतलब है कि, रायपुर के माना कैंप पुलिस थाने में मोइत्रा के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) की धारा 196 (धर्म, जाति, जन्म स्थान, निवास, भाषा आदि के आधार पर समूहों के बीच दुश्मनी को बढ़ावा देना) और 197 (राष्ट्रीय एकता के लिए हानिकारक आरोप) के तहत एफआईआर दर्ज की गई है। मोइत्रा ने कथित तौर पर बंगाली में कहा था कि भारत में अवैध बांग्लादेशियों की घुसपैठ रोकने में नाकाम रहने के लिए शाह का “सिर काट देना चाहिए”। गुरुवार को मीडिया से बातचीत के दौरान दिए गये इस बयान के बाद भाजपा नेताओ-कार्यकर्ताओं में भारी नाराजगी देखे गई है।

इसी विवाद पर प्रतिक्रिया देते हुए, टीएमसी नेता ने कहा, “इसी तरह, बंगाली भाषा में, ‘माथा काटा जावा, हम कहते हैं लोज्जाय माथा काटा छे,’ जिसका अर्थ है कि ‘आपको इतनी शर्म आती है कि आप अपना सिर काट सकते हैं। जब हम कहते हैं माथा काटा जावा, माथा के तेबी ले रखा, तो इसका मतलब है जवाबदेही लेना, जिम्मेदारी लेना। यह एक मुहावरा है। अब, ज़ाहिर है, बेवकूफ मुहावरों को नहीं समझते हैं, और हम यहीं हैं।”

मुहावरों से समझाई अपनी बात

Mahua Moitra Hindi News: मोइत्रा ने कहा कि उनकी बातों का गलत मतलब निकाला गया। वह मुहावरों के आधार यह बोल रही थीं। उन्होंने समझाया कि, “जून 2024 में, जब लोकसभा के नतीजे आए, तो एक ‘ऊपरी बार, 400 पार’ औंधे मुँह गिर गया। तब विदेशी मीडिया ने बताया कि ये नतीजे, सिर्फ़ 240 सीटें नरेंद्र मोदी के मुँह पर तमाचा थे। अब, क्या भाजपा का दावा वाकई औंधे मुँह गिर गया? नहीं न। क्या किसी ने जाकर माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के मुँह पर तमाचा मारा? नहीं ना।” “फिर सबने कहा कि सिर कटेंगे। क्या सिर कट गए? इन्हें अंग्रेजी भाषा में मुहावरे कहते हैं, है ना? जब आप कहते हैं कि सिर कटेंगे, तो इसका मतलब है कि राजा अवज्ञाकारी लोगों के सिर काट देते थे और जब आप सिर काटते हैं, तो वह लुढ़कने लगता है। एक कटा हुआ सिर ही लुढ़क सकता है। इसलिए आप वास्तव में किसी का सिर नहीं काटते। यह एक मुहावरा है, यह जवाबदेही का एक रूपक है,”

रायपुर पुलिस पर भी बरसी टीएमसी सांसद

मोइत्रा ने छत्तीसगढ़ पुलिस पर भी निशाना साधा। सांसद मोइत्रा ने अधिकारियों पर झूठे मामले दर्ज करने का आरोप लगाया। उन्होंने प्रवासी मज़दूरों से जुड़ी एक पुरानी घटना को याद करते हुए कहा, “कृपया मुझ पर एक एहसान करें। अपने सहकर्मी को बुलाएँ। कोंडागांव के एसपी अनंत कुमार क्यों? 12 जुलाई को, उन्होंने कोंडागांव से मेरे निर्वाचन क्षेत्र के बंगाली मज़दूरों, 12 प्रवासी मज़दूरों को अवैध रूप से उठाया, उन पर धारा 128 के तहत मामला दर्ज किया, झूठी एफआईआर दर्ज की, उन पर मामला दर्ज किया, उन्हें पीटा, उन्हें गिरफ़्तार किया, उन्हें अदालत में पेश नहीं किया, उन्हें अवैध रूप से हिरासत में रखा और 14 जुलाई को ही रिहा किया। मैं छत्तीसगढ़ उच्च न्यायालय गई, जिसने आपको नोटिस जारी किया। अब, आपके सहकर्मी ने, एक और मुहावरा, मुँह पर तमाचा खाकर, दुम दबाकर, मामला वापस ले लिया है।”

Mahua Moitra Hindi News: उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि एफआईआर दोषपूर्ण गूगल अनुवाद पर आधारित है। उन्होंने कहा, “एफआईआर में लिखा है, महुआ मोइत्रा ने कहा गला काट दिया। मैंने कहा, माथा के तेबी ले, यह गला काट दिया से बहुत अलग है। जब आप फर्जी एफआईआर दर्ज करने के लिए बंगाली से अंग्रेजी और अंग्रेजी से हिंदी में गूगल अनुवाद का उपयोग करते हैं, तो यही होता है।”

उन्होंने चेतावनी दी कि वह इस मामले को अदालत में चुनौती देंगी और कहा, “क्या आपने फर्जी एफआईआर दर्ज करना बंद कर दिया है? मैं फिर से अदालत जाऊंगी, यह चेहरे पर एक और तमाचा होगा और फिर और भी लोगों के सिर कटेंगे।”

मोइत्रा ने भाजपा पर उन्हें “राजनीतिक शिकार” बनाने की कोशिश करने का भी आरोप लगाया। उन्होंने कहा, “सच कहूँ तो, हर बार जब आप ऐसा करते हैं, तो आप मुझे हीरोइन बनाने की मूर्खता करते हैं। आपने पहले भी ऐसा किया है। आपने मुझे संसद से निकाला था, और मैं जीतकर वापस आई। हर बार जब आप मेरे साथ ऐसा करते हैं, तो राजनीतिक रूप से इससे आपको कोई फ़ायदा नहीं होता, बल्कि मैं एक जोन ऑफ़ आर्क बन जाती हूँ।”

READ ALSO: Mahaaryaman Scindia MPCA: महाआर्यमान ही होंगे MPCA के नए अध्यक्ष.. 2 सितम्बर को औपचारिक ऐलान, लगातार तीसरी पीढ़ी के पास राज्य क्रिकेट की कमान

Mahua Moitra Hindi News: टीएमसी सांसद ने कहा, “क्या आपने सबक नहीं सीखा? मुझे भी छोड़ दीजिए, क्योंकि जब भी आप मुझसे लड़ने की कोशिश करते हैं, आप हार जाते हैं और मैं जीत जाती हूँ, और मैं और मज़बूत होकर उभरती हूँ। इसलिए अपनी एफआईआर ले लीजिए और उन्हें ऐसी जगह रख दीजिए जहाँ सूरज की रोशनी न पड़े, और उम्मीद है कि आपको जल्द ही सद्बुद्धि आ जाएगी।”

Q1: महुआ मोइत्रा पर FIR किसने और क्यों दर्ज की?

A1: रायपुर पुलिस ने कथित आपत्तिजनक बयान पर भारतीय न्याय संहिता की धाराओं में FIR दर्ज की।

Q2: महुआ मोइत्रा ने अपने बयान को कैसे स्पष्ट किया?

A2: उन्होंने बयान को बंगाली मुहावरा बताते हुए कहा कि इसका गलत मतलब निकाला गया।

Q3: क्या महुआ इस FIR के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करेंगी?

A3: हां, उन्होंने दोबारा कोर्ट जाने और FIR को चुनौती देने की बात कही।