नयी दिल्ली, 13 दिसंबर (भाषा) रविवार अपराह्न दो बजे तक ‘भाषा’ की विभिन्न फाइलों से जारी मुख्य समाचार इस प्रकार हैं :
दि15 संसद हमला श्रद्धांजलि
राष्ट्रपति, उपराष्ट्रपति, प्रधानमंत्री ने संसद हमले के शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की
नयी दिल्ली, राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद, उप राष्ट्रपति एम वेंकैया नायडू, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला, कई केन्द्रीय मंत्रियों और विपक्ष के नेताओं ने 2001 में संसद पर हुए आतंकवादी हमले में शहीद हुए लोगों को रविवार को श्रद्धांजलि अर्पित की।
दि17 दिल्ली किसान प्रदर्शन
किसानों की जयपुर राजमार्ग बंद करने की योजना, पुलिस ने दिल्ली-हरियाणा सीमा पर बढ़ाई चौकसी
नयी दिल्ली, नए कृषि कानूनों के विरोध में आंदोलन कर रहे किसानों द्वारा जयपुर राष्ट्रीय राजमार्ग-आठ को बंद करने की योजना के मद्देनजर दिल्ली पुलिस ने राष्ट्रीय राजधानी की हरियाणा से लगती सीमा पर चौकसी बढ़ा दी है। यह राजमार्ग गुरुग्राम से होकर गुजरता है।
दि11 वायरस लीड मामले
कोरोना वायरस: भारत में संक्रमण के कुल मामले बढ़कर 98.57 लाख हुए
नयी दिल्ली, भारत में कोविड-19 से अब तक संक्रमित हुए लोगों की कुल संख्या बढ़कर 98.57 लाख हो गई है, जिनमें से 93.57 लाख लोग बीमारी से उबर चुके हैं और इसके साथ ही लोगों के संक्रमणमुक्त होने की राष्ट्रीय दर बढ़कर 94.93 प्रतिशत हो गई है।
प्रादे13 जम्मू कश्मीर गोलीबारी
जम्मू-कश्मीर के कठुआ में अंतरराष्ट्रीय सीमा के पास संघर्ष विराम समझौते का उल्लंघन
जम्मू, पाकिस्तानी रेंजर्स ने जम्मू-कश्मीर के कठुआ जिले में अंतरराष्ट्रीय सीमा के पास गांवों और अग्रिम चौकियों पर गोलीबारी कर संघर्षविराम समझौते का एक बार फिर उल्लंघन किया।
प्रादे17 असम बीटीसी चुनाव
बीटीसी चुनाव परिणाम: बीपीएफ ने 17, यूपीपीएल ने 12 और भाजपा ने नौ सीटें जीतीं
गुवाहाटी, बोडोलैंड क्षेत्रीय परिषद (बीटीसी) के 40 सीटों का चुनाव परिणाम जारी हो गया गया है लेकिन किसी भी पार्टी को स्पष्ट बहुमत नहीं मिला। सत्तारूढ़ बोडो पीपुल्स फ्रंट (बीपीए) 17 सीटों पर चुनाव जीतकर सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरी है। चुनाव अधिकारियों ने रविवार को यह जानकारी दी।
प्रादे19 महाराष्ट्र टीआरपी गिरफ्तार
टीआरपी घोटालाः रिपब्लिक मीडिया नेटवर्क के सीईओ गिरफ्तार
मुंबई, मुंबई पुलिस ने रिपब्लिक मीडिया नेटवर्क के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) विकास खानचंदानी को कथित टीआरपी (टेलीविजन रेटिंग प्वाइंट्स) घोटाले के सिलसिले में रविवार सुबह गिरफ्तार कर लिया।
वि1 अमेरिका गांधी प्रतिमा
अमेरिका में खालिस्तान समर्थकों ने महात्मा गांधी की प्रतिमा का किया अनादर
वाशिंगटन, भारत में नए कृषि कानूनों का विरोध कर रहे किसानों के समर्थन में सिख-अमेरिकी युवाओं ने प्रदर्शन किया और इस दौरान खालिस्तानी अलगाववादियों ने महात्मा गांधी की प्रतिमा का अनादर किया।
वि6 ट्रंप लीड रैली
वाशिंगटन में ट्रंप के समर्थन में हजारों लोगों ने की रैलियां
वाशिंगटन, अमेरिका में हुए राष्ट्रपति चुनाव के नतीजों को पलटने की मौजूदा राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की कोशिशों के समर्थन में हजारों लोगों ने वाशिंगटन में सप्ताहांत में रैलियां कीं। राष्ट्रपति चुनाव में डेमोक्रेटिक पार्टी के उम्मीदवार जो बाइडन ने जीत हासिल की है।
अर्थ5 वृद्धि सेन
वृहद स्थिति काफी अनिश्चित, 2020-21 में अर्थव्यवस्था में आएगी 10 प्रतिशत की गिरावट : सेन
नयी दिल्ली, देश की वृहद आर्थिक स्थिति ‘काफी अनिश्चित’ है और चालू वित्त वर्ष में सकल घरेलू उत्पाद (जीडीपी) में करीब 10 प्रतिशत की गिरावट आ सकती है। पूर्व मुख्य सांख्यिकीविद प्रणव सेन ने यह राय जताई है।
अर्थ7 वित्त मंत्रालय बैंक
वित्त मंत्रालय बैंकों में 14,500 करोड़ रुपये की पूंजी डालने पर चौथी तिमाही में करेगा फैसला
नयी दिल्ली, वित्त मंत्रालय सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों (पीएसबी) में शेष 14,500 करोड़ रुपये की पूंजी डालने के बारे में चालू वित्त वर्ष की चौथी तिमाही में फैसला करेगा।
खेल1 खेल टेनिस अंकिता
अंकिता ने दुबई में आईटीएफ युगल खिताब जीता
दुबई, भारत की शीर्ष टेनिस खिलाड़ी अंकिता रैना ने यहां कैटरीन गोर्गोद्जे के साथ मिलकर अल हबटूर ट्राफी अपने नाम की जिससे कोविड-19 महामारी से प्रभावित 2020 सत्र में यह उनका तीसरा युगल खिताब है।
खेल6 खेल फुटबॉल ईपीएल
एवर्टन ने प्रीमियर लीग मुकाबले में चेल्सी को हराया
मैनचेस्टर, एवर्टन ने शनिवार को यहां इंग्लिश प्रीमियर लीग (ईपीएल) फुटबॉल मुकाबले में चेल्सी पर 1-0 की जीत दर्ज की जबकि मैनचेस्टर यूनाईटेड और मैनचेस्टर सिटी के बीच मैच गोलरहित ड्रा रहा।
भाषा
शोभना वैभव
वैभव