Transfer News | Source : File Photo
नई दिल्लीः Delhi IAS Transfer: दिल्ली सरकार ने राष्ट्रीय राजधानी में नौकरशाही में फेरबदल करते हुए 23 आईएएस अधिकारियों को स्थानांतरित या नया प्रभार सौंपा है। सरकार द्वारा 2000 बैच की अधिकारी दिलराज कौर को सामान्य प्रशासन विभाग का प्रधान सचिव नियुक्त किया गया है तथा उन्हें समाज कल्याण और अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति/अन्य पिछड़ा वर्ग कल्याण का अतिरिक्त प्रभार भी दिया गया है।
Delhi IAS Transfer: वहीं वर्तमान में उच्च शिक्षा विभाग में सचिव 2003 बैच की अधिकारी नंदिनी पालीवाल अब आयुक्त (व्यापार एवं कर) होंगी। शिक्षा विभाग में पांडुरंग के. पोल उनकी जगह लेंगे। नीरज सेमवाल, जो वर्तमान में संभागीय आयुक्त हैं, भूमि एवं भवन के सचिव का अतिरिक्त कार्यभार भी संभालेंगे। परिवहन आयुक्त निहारिका राय को दिल्ली परिवहन निगम (डीटीसी) के अध्यक्ष का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है।
इसी तरह 2012 बैच के अधिकारी प्रिंस धवन डीटीसी के प्रबंध निदेशक के साथ-साथ परिवहन विभाग में विशेष आयुक्त का अतिरिक्त प्रभार भी संभालेंगे। रश्मि सिंह को महिला एवं बाल विकास का सचिव बनाया गया है, जबकि विशेष सचिव, पीडब्ल्यूडी कृष्ण कुमार अब आपदा प्रबंधन के मुख्य कार्यकारी अधिकारी होंगे। विशेष सचिव (ऊर्जा) और दिल्ली जल बोर्ड में सदस्य प्रशासन का प्रभार संभाल रहे 2011 बैच के अधिकारी रवि धवन अब केवल दिल्ली जल बोर्ड का प्रभार संभालेंगे। विद्युत विभाग में धवन की जहग अब रवि दाधीच को तैनात किया गया है।