Mallikarjun Kharge press conference
Mallikarjun Kharge press conference: नई दिल्ली। लोकसभा चुनाव के खत्म होने के बाद अब देशभर की निगाहें आज मंगलवार (4 जून) की काउंटिंग पर टिकी हुई है। सात चरणों के डाले गए वोटों की गिनती जारी है। राजनीतिक पार्टी में जबरदस्त रुझान देखने को मिल रहा है। आज दांव पर लगे उम्मीदवारों के राजनीतिक भाग्य का फैसला होगा।
वहीं इस बार भी कांग्रेस और इंडिया गठबंधन बहुमत के आंकड़े तक नहीं पहुंचा, बावजूद इसके कांग्रेस नेताओं और कार्यकर्ताओं में भारी उत्साह है क्योंकि लोकसभा चुनाव में इंडिया गठबंधन को 236 सीटें मिलती दिख रही है। जिससे कांग्रेस काफी उत्साहित नजर आ रही है। कांग्रेस को अभी भी उम्मीद है कि वह 236 सीटों से आगे जीतेगी। इस बीच कांग्रेस ने दिल्ली में प्रेस कॉन्फ्रेंस की। इस दौरान कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने कहा कि आज जो देश में चुनाव के रिजल्ट आए हैं, ये रिजल्ट जनता का रिजल्ट है ये जनती की जीत है और लोकतंत्र की जीत है।
हम पहले से ही कह रहे थे कि हमारी मोदी बनाम जनता यानी लोग हैं। 18वीं लोकसभा चुनाव में हम विनम्रता से जनमत को स्वीकार करते हैं, इस बार जनता ने किसी एक दल को पूर्ण बहुमत नहीं दिया। खासकर सत्ताधारी दल बीजेपी ने एक व्यक्ति एक चेहरे के नाम पर वोट मांगा। कांग्रेस अध्यक्ष ने आगे कहा कि, अब ये स्पष्ट हो गया है कि ये परिणाम मोदी जी के खिलाफ गया है ये उनकी राजनीतिक हार, नैतिक हार है, जो व्यक्ति बार-बार अपने नाम से ही हर जगह वोट मांगते थे। ये उनकी बहुत बड़ी हार है, नैतिक दृष्टि से ये उनके लिए बहुत बड़ा नुकसान हुआ है।
#WATCH दिल्ली: कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने कहा, “आज जो नतीजे आए वह जनता और लोकतंत्र की जीत है। हम पहले से कह रहे थे कि यह लड़ाई मोदी बनाम जनता है… इस बार जनता ने किसी एक दल को पूर्ण बहुमत नहीं दिया, सत्ताधारी दल भाजपा ने एक व्यक्ति के चेहरे पर वोट मांगा। आज यह स्पष्ट… pic.twitter.com/c0UZtsHOLE
— ANI_HindiNews (@AHindinews) June 4, 2024
वहीं कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने भी कहा यह चुनाव इंडिया गठबंधन और कांग्रेस पार्टी सिर्फ एक राजनीतिक दल के खिलाफ नही लड़ रहे थेे। यह चुनाव हम बीजेपी एक राजनीतिक दल, हिंदुस्तान के इंस्टीट्यूशंस, हिंदुस्तान का जो पूरा गवर्नेंस का स्ट्रक्चर है, इंटेलिजेंस एजेंसीज ED CBI इन सब के खिलाफ हम लड़े थे। क्योंकि इन सब संस्थाओं को इन सब इंस्टीट्यूशंस को नरेंद्र मोदी जी ने और अमित शाह जी ने कैप्चर किया, धमकाया।
Mallikarjun Kharge press conference: मैं आपको सच बताऊं मेरे मन में था पहले जब उन्होंने हमारा बैंक अकाउंट कैंसिल किया जब चीफ मिनिस्टर को जेल में डाला तभी से मेरे मन में था कि हिंदुस्तान की जनता अपने संविधान के लिए एक साथ खड़े होकर लड़ जाएगी और यह सच साबित हुआ भरोसा था.. मैं हिंदुस्तान की जनता से इंडिया गठबंधन के पार्टनर से कांग्रेस पार्टी के हमारे साथ नेताओं और बब्बर शेर कार्यकर्ताओं से दिल से धन्यवाद करना चाहता हूं अपने संविधान को बचाने का पहले और सबसे बड़ा कदम ले लिया है।