ममता और तृणमूल कांग्रेस को कुशासन के लिए पश्चाताप करना चाहिए : नड्डा

ममता और तृणमूल कांग्रेस को कुशासन के लिए पश्चाताप करना चाहिए : नड्डा

  •  
  • Publish Date - February 9, 2021 / 01:45 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 07:50 PM IST

लालगढ़ (पश्चिम बंगाल), नौ फरवरी (भाषा) भाजपा अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा ने मंगलवार को कहा कि पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को अपने ‘‘कुशासन’’ के लिए पश्चाताप करना चाहिए क्योंकि तृणमूल कांग्रेस के कार्यकाल के गिने-चुने दिन बचे हैं।

यह दावा करते हुए कि पश्चिम बंगाल की जनता तृणमूल कांग्रेस के ‘‘ध्रुवीकरण, निरंकुशता, भ्रष्टाचार और चुनाव में धन के बल’ की राजनीति को खारिज करेगी, नड्डा ने कहा कि राज्य के सभी निवासी दशक भर लंबे तृणमूल कांग्रेस के ‘अराजक शासन’ को अच्छा सबक सिखाएंगे।

नड्डा ने झारग्राम जिले के लालगढ़ से ‘परिवर्तन यात्रा’ के तीसरे चरण को हरी झंडी दिखायी।

भाजपा अध्यक्ष ने यहां कहा, ‘‘तृणमूल कांग्रेस के ध्रुवीकरण, निरंकुशता, भ्रष्टाचार और चुनाव में धन के बल की राजनीति से भ्रष्टाचार को बढ़ावा मिलता है। ममता जी, बंगाल के लोग आपको माफ नहीं करेंगे, अच्छा सबक सिखाएंगे।’’

उन्होंने कहा, ‘‘जनता आपको बाहर का रास्ता दिखाएगी और बंगाल के लोगों के लिए काम करने वाली सरकार बनाएगी।’’

उन्होंने कहा, ‘‘ममता जी आपकी सरकार के गिनेचुने दिन ही बचे हैं। पिछले 10 साल में विकास के नाम पर आपने कुछ नहीं किया है। आप और आपकी पार्टी को तृणमूल कांग्रेस के कुशासन के लिए पश्चाताप करना चाहिए।’’

तृणमूल कांग्रेस छोड़ने वाले नेताओं का बचाव करते हुए भाजपा अध्यक्ष ने कहा कि शुभेंदु अधिकारी जैसे नेताओं को समझ आ गया है कि तृणमूल कांग्रेस की योजनाओं में ‘मां, माटी, मानुस’ के लिए कोई जगह नहीं है। अधिकारी हाल ही में भाजपा में शामिल हुए हैं।

नड्डा ने कहा, ‘‘शुभेंदु अधिकारी को पता है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उनकी सरकार तीनों (मां, माटी, मानुस) के कल्याण और रक्षा के लिए संकल्प के साथ काम कर रही है।’’

उन्होंने कहा, ‘‘ममता जी सिर्फ झूठ का दिखावा कर रही हैं कि वह तीनों को पूरा करने का काम कर रही है। वह तो विकास कार्यों में बाधा उत्पन्न कर रही हैं।’’

भाषा अर्पणा नरेश

नरेश