ममता बनर्जी बंगाल में हिंदी भाषी हिंदू मतदाताओं के नाम हटाने की साजिश कर रहीं: शुभेन्दु अधिकारी
ममता बनर्जी बंगाल में हिंदी भाषी हिंदू मतदाताओं के नाम हटाने की साजिश कर रहीं: शुभेन्दु अधिकारी
कोलकाता, दो अप्रैल (भाषा) भाजपा नेता शुभेन्दु अधिकारी ने बुधवार को पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर आरोप लगाया कि वह हिंदी भाषी हिंदू मतदाताओं और पूर्वी पाकिस्तान से आए पिछड़ी जाति के बंगाली हिंदुओं के नाम मतदाता सूची से हटाने की साजिश रच रही हैं।
उन्होंने कहा कि उनकी पार्टी ऐसे किसी भी प्रयास का कड़ा विरोध करेगी।
अधिकारी ने भाजपा की युवा शाखा द्वारा आयोजित एक रैली में कहा, ‘‘तृणमूल कांग्रेस प्रमुख (ममता बनर्जी) नेताजी इंडोर स्टेडियम में अपनी पार्टी की सार्वजनिक बैठक के बाद से इस अभियान का नेतृत्व कर रही हैं, क्योंकि उन्हें लगता है कि अगर 2026 में वास्तविक मतदाताओं द्वारा वोट डाले जाने के साथ स्वतंत्र और निष्पक्ष चुनाव हुआ तो उनकी हार हो सकती है।’’
उन्होंने आरोप लगाया कि बनर्जी का लक्ष्य ‘‘राज्य में रहने वाले हिंदी भाषी हिंदू लोगों को बंगाल के वास्तविक निवासियों की सूची से बाहर करना है – विशेष रूप से बड़ा बाजार, बर्दवान-आसनसोल बेल्ट, बैरकपुर औद्योगिक बेल्ट, भद्रेश्वर-लिलुआह बेल्ट और हावड़ा बेल्ट जैसे क्षेत्रों में – क्योंकि वह आगामी चुनाव में अपनी पार्टी की आसन्न हार से अवगत हैं।’’
नंदीग्राम से भाजपा विधायक ने दावा किया कि तृणमूल कांग्रेस विभाजन के दौरान और उसके बाद भारत में आकर बसे पिछड़ी जाति के हिंदुओं के नाम मतदाता सूची से हटाने की साजिश कर रही है।
उन्होंने कहा, ‘‘वे इन वास्तविक नागरिकों को उनके वोट के अधिकार से वंचित करने के लिए निर्वाचन आयोग पर भी दबाव डाल रहे हैं, लेकिन हम इसे बर्दाश्त नहीं करेंगे।’’
अधिकारी ने कहा कि यदि एक भी वास्तविक मतदाता का नाम सूची से हटा तो भाजपा कलकत्ता उच्च न्यायालय का दरवाजा खटखटाएगी।
उन्होंने भाजपा को मुरलीधर लेन स्थित इसके प्रदेश कार्यालय से एस्प्लेनेड में डोरीना क्रॉसिंग तक रैली निकालने की अनुमति देने के लिए उच्च न्यायालय को धन्यवाद दिया।
अधिकारी ने कहा, ‘‘उच्च न्यायालय ने बंगाल में लोकतंत्र स्थापित करने में मदद की है।’’
उन्होंने कहा, ‘‘हम हर आदेश का अक्षरशः पालन करना चाहते हैं।’’
रैली में लगभग 1,000 भाजपा समर्थकों ने भाग लिया, जिनका नेतृत्व अधिकारी, भाजपा युवा मोर्चा के नेता इंद्रनील खान, भाजपा नेता शिशिर बाजोरिया और अन्य ने किया।
भाषा नेत्रपाल पवनेश
पवनेश

Facebook



