Kolkata Stadium News: कोलकाता स्टेडियम में बवाल के बाद चौतरफा घिरी ममता बनर्जी, अब मांगी माफी, सोशल मीडिया पर कही ये बड़ी बात

कोलकाता के साल्ट लेक स्टेडियम में लियोनेल मेसी के सिर्फ 10 मिनट खेलने के बाद चले जाने से फैन्स नाराज हो गए। विरोध प्रदर्शन में दर्शकों ने बोतलें फेंकी और होर्डिंग्स तोड़ी। इसके बाद हुई अव्यवस्था की वजह से मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने मेसी और उनके फैन्स से माफी मांगी।

  •  
  • Publish Date - December 13, 2025 / 07:07 PM IST,
    Updated On - December 13, 2025 / 07:08 PM IST

(Kolkata Stadium News/ Image Credit: Ani News & X)

HIGHLIGHTS
  • ममता बनर्जी ने साल्ट लेक स्टेडियम में हुई अव्यवस्था पर व्यथित और स्तब्ध होने का बयान दिया।
  • मुख्यमंत्री ने मेसी और फैन्स से माफी मांगी।
  • घटना की जांच के लिए हाई-लेवल कमेटी का गठन किया गया।

कोलकाता: Kolkata Stadium News: पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने शनिवार, 13 दिसंबर को कोलकाता के साल्ट लेक स्टेडियम में हुए लियोनेल मेसी इवेंट के दौरान अव्यवस्था पर गहरी चिंता और नाराजगी जताई। उन्होंने कहा कि इस कुप्रबंधन से वह बेहद व्यथित और स्तब्ध हैं। मुख्यमंत्री ने इस घटना के लिए अर्जेंटीना के स्टार खिलाड़ी मेसी और उनके प्रशंसकों सहित सभी खेल प्रेमियों से माफी मांगी।

स्टेडियम में हुई अव्यवस्था

Kolkata Stadium News: ममता बनर्जी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर बताया कि वह हजारों फुटबॉल प्रेमियों के साथ साल्ट लेक स्टेडियम जा रही थीं, तभी उन्हें वहां भीड़ के बेकाबू होने और अव्यवस्था की खबरें मिलीं। स्टेडियम में हुई इस घटना के कारण कई प्रशंसक नाराज हो गए, जिसने इवेंट के माहौल को तनावपूर्ण बना दिया।

मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने लिखा- आज साल्ट लेक स्टेडियम में जो कुप्रबंधन देखने को मिला, उससे मैं बेहद व्यथित और स्तब्ध हूं। इस दुर्भाग्यपूर्ण घटना के लिए मैं लियोनेल मेसी, सभी खेल प्रेमियों और उनके प्रशंसकों से दिल से माफी मांगती हूं।

 

जांच कमेटी का गठन

Kolkata Stadium News: मुख्यमंत्री ने इस घटना की गंभीरता को देखते हुए रिटायर्ड जज जस्टिस आशिम कुमार रे की अध्यक्षता में एक हाई-लेवल जांच कमेटी बनाने की घोषणा की। इस पैनल में राज्य के चीफ सेक्रेटरी और एडिशनल चीफ सेक्रेटरी (होम एंड हिल अफेयर्स) भी शामिल होंगे। कमेटी का काम घटना की विस्तृत जांच करना, जिम्मेदारी तय करना और भविष्य में ऐसी घटनाओं को रोकने के उपाय सुझाना होगा।

मामले में BJP की कड़ी प्रतिक्रिया

BJP की पश्चिम बंगाल इकाई ने इस इवेंट में हुई अव्यवस्था पर तुरंत प्रतिक्रिया दी और तृणमूल सरकार पर कुप्रबंधन का आरोप लगाया। पार्टी ने कहा कि बंगाल की फुटबॉल संस्कृति को नष्ट किया गया है। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर BJP ने बेकाबू भीड़ का वीडियो साझा करते हुए लिखा कि बंगाल और फुटबॉल हमेशा साथ रहे हैं, लेकिन सत्ता में आने के बाद इस संस्कृति को पूरी तरह प्रभावित किया गया।

 

बीजेपी ने ममता सरकार पर लगाया आरोप

Kolkata Stadium News: बीजेपी के राष्ट्रीय IT प्रमुख अमित मालवीय ने इस घटना पर ममता सरकार पर तीखा हमला बोला। उन्होंने इसे ‘बड़ा अपमान’ और ‘मेजर स्कैम’ करार दिया। मालवीय ने आरोप लगाया कि राजनीतिक कारणों से मेसी को कोलकाता लगाया गया और 8,000 से 10,000 रुपये के टिकट खरीदे दर्शकों को गुमराह किया गया। उन्होंने खराब प्रबंधन के कारण मेसी कार्यक्रम में ज्यादा समय तक नहीं रुक सके और भीड़ ने स्टेडियम में कुर्सियों और पोस्टरों को नुकसान पहुंचाया। उन्होंने राज्य के खेल मंत्री अरूप बिस्वास से इस्तीफा देने की भी मांग की।

मेसी का इंडिया टूर

लियोनेल मेसी का GOAT India Tour 2025 का पहला पड़ाव कोलकाता था। मेसी 13 दिसंबर की आधी रात के बाद कोलकाता पहुंचे, जहां हवाई अड्डे पर हजारों प्रशंसक उन्हें देखने के लिए जमा हुए। इस दौरे में हैदराबाद, मुंबई और दिल्ली भी शामिल हैं, जहां मेसी के कार्यक्रम और प्रशंसकों की भीड़ को लेकर चर्चा है।

इन्हें भी पढ़ें:

कोलकाता स्टेडियम में किस घटना पर ममता बनर्जी ने माफी मांगी?

लियोनेल मेसी इवेंट के दौरान बेकाबू भीड़ और अव्यवस्था के कारण।

ममता बनर्जी ने किससे माफी मांगी?

अर्जेंटीना के स्टार खिलाड़ी लियोनेल मेसी और उनके फैन्स से।

इस घटना की जांच कौन करेगा?

रिटायर्ड जज जस्टिस आशिम कुमार रे की अध्यक्षता में हाई-लेवल जांच कमेटी बनाई गई है।

जांच कमेटी में कौन-कौन सदस्य शामिल हैं?

राज्य के चीफ सेक्रेटरी और एडिशनल चीफ सेक्रेटरी (होम एंड हिल अफेयर्स)।