दिसंबर के बाद पश्चिम बंगाल में भी होगा खेला, 30 से अधिक TMC विधायक भाजपा के संपर्क में, विधायक अग्निमित्रा पॉल ने किया दावा
एमसी के 30 से ज्यादा नेता बीजेपी के संपर्क में हैं और दिसंबर माह में कुछ बड़ा खेल हो सकता है! Mamata Banerjee's government will fall
कोलकाता: Mamata Banerjee’s government will fall मध्यप्रदेश, महाराष्ट्र के बाद अब भाजपा पश्चिम बंगाल में खेला करने वाली है। ऐसा हम नहीं बल्कि खुद भाजपा की दिग्गज नेत्री और विधायक अग्निमित्रा पॉल ने कहा है। अग्निमित्रा पॉल के इस बयान के बाद से सियासी गलियारों में बवाल मच गया है। बता दें कि नेता प्रतिपक्ष शुभेंदु अधिकारी काफी दिनों से यह दावा करते आ रहे हैं कि दिसंबर में तृणमूल कांग्रेस की सरकार नहीं रहेगी।
Mamata Banerjee’s government will fall दरसअल अग्निमित्रा पॉल ने दावा किया कि टीएमसी अब कमजोर हो रही है। टीएमसी के 30 से ज्यादा नेता बीजेपी के संपर्क में हैं और दिसंबर माह में कुछ बड़ा खेल हो सकता है।
Read More: Drishyam 2 ने लाई सिनेमाघरों में सुनामी, चौथे दिन भी की पर्दा फाड़ कमाई….
अग्निमित्रा पॉल ने कहा, “मैं एक सामान्य नेता हूं। हमारे शीर्ष नेतृत्व और विपक्ष के नेता कहते हैं। जिस तरह से राज्य चल रहा है, सरकार डीए नहीं दे पा रही है, भुगतान करने में असमर्थ है, नौकरी नहीं मिल रही है। यह हमारे शीर्ष नेतृत्व और विपक्षी नेता अपने राजनीतिक अनुभव से कह रहे हैं। हम जो सुन रहे हैं, उससे दिसंबर में कुछ हो सकता है।” उन्होंने टिप्पणी की कि दिसंबर में कई और बाघ, चीता, शेर और शेरनी पकड़े जाएंगे। उनके शब्दों में, “लोग जानते हैं कि तृणमूल ने चोरी की है और हम जानते हैं, अगर आप चोरी करते हैं, तो आपको जेल जाना होगा।”
TMC पार्टी कमज़ोर हो रही है, दिसंबर में बहुत बड़ा खेला होगा। 30 से ज़्यादा तृणमूल के नेता हमारे संपर्क में हैं। दिसंबर के बाद यह सरकार रहेगी या नहीं यह भी सवाल है: BJP नेता अग्निमित्रा पॉल, कोलकाता pic.twitter.com/bpUdZCgZRB
— ANI_HindiNews (@AHindinews) November 22, 2022
वहीं, आसनसोल दक्षिण के विधायक ने राज्य पर हमला बोलते हुए कहा कि “हर दिन हम बम की आवाज से जागते हैं। कभी भाटपारा, कहीं नरेंद्रपुर तो कभी बंगाल के विभिन्न हिस्सों में धमाके होते हैं। बम और बंदूक मिलते हैं। समझ में आ रहा है कि पंचायत चुनाव आ रहा है।” अग्निमित्रा को कुछ दिन पहले सीआईडी पर विस्फोटक आरोप लगाते हुए देखा गया था। प्रसन्ना रॉय के घर पर दिलीप घोष के दस्तावेज मिलने को लेकर उठे विवाद के बीच सीआईडी पर हमला बोलते हुए उन्होंने कहा, ”सीआईडी सुन रही है या अब ले रही है।” मुख्यमंत्री अद्भुत संस्कृति को प्रेरित करने में सक्षम हैं।, CID ने मुंबई के एक बिजनेसमैन से 50 करोड़ रुपए वसूलने की धमकी दी है। ये है ममता बनर्जी की पुलिस और सीआईडी, हम भी वहां हैं, देखते हैं जांच रिपोर्ट में क्या आता है।”

Facebook



