ओडिसा हादसा पीड़ितों के जख़्म पर मरहम, इस राज्य की सरकार देगी स्पेशल होमगार्ड की नौकरी
Mamata government announcement on train accident victims
ओडिसा : बालासोर जिले में सामने आएं भीषण रेल हादसे ने सैकड़ो परिवारों के जिंदगी में गम का सैलाब ला दिया हैं। अब उनके इसी गम को दूर करने की कोशिश में सरकारें जुट गई हैं। (Mamata government announcement on train accident victims) पीड़ितों को राहत पहुँचाने और उनकी जिंदगी को फिर से पटरी पर लाने के मकसद से पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने बड़ा ऐलान किया हैं।
दर्दनाक हादसे का शिकार हुई मां-बेटी, तड़प-तड़पकर तोड़ा दम, मची चीख-पुकार
Odisha Rail Tragedy 2023
पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी ने हादसे में मारें गए बंगाल के लोगों को नमन किया और ऐलान किया की “बालासोर दुर्घटना में जिन लोगों ने अपने हाथ, पैर खो दिए। ऐसे लोगों के लिए उनकी सरकार ने फैसला लिया है कि वे उनके परिवार के किसी एक सदस्य को स्पेशल होमगार्ड की नौकरी देंगे”
हवस मिटाने शख्स ने फेंका प्रेम जाल, फिर महिला से पीछा छुड़ाने लिए कर दिया ऐसा कांड
बता दें की इससे पहले गौतम अडानी ने भी मदद के हाथ बढ़ाये थे। उन्होंने भी हादसे के बाद अनाथ हुए बच्चों के स्कूली पढ़ाई-लिखे का पूरा खर्च उठाने की बात कही थी। (Mamata government announcement on train accident victims) इसी तरह पूर्व भारतीय क्रिकेटर वीरेंद्र सेहवाग भी फैसला लिया था की वह अनाथ हुए बच्चो के पढ़ाई-लिखाई और हॉस्टल के खर्च का जिम्मा अपने कंधो पर लेंगे।

Facebook



