Youth beaten to death with sticks for refusing to give money
सिंगरौली। जिले के विन्ध्य नगर थाना के ग्रीनहार्ट कॉलोनी में युवक गौतम स्वीपर की लाठी-डंडों से पीट-पीटकर हत्या कर दी गई। इसके बाद पुलिस ने चारों आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। बताया जा रहा है कि मारपीट की मुख्य वजह पैसे का लेन देन है।
चारों आरोपियों ने मृतक से पैसे की मांग की, लेकिन मृतक ने पैसे देने से मना कर दिया। इसी पर चारों आरोपी एकजुट होकर मृतक पर लाठी-डंडे से मारपीट करने लगे। मारपीट के दौरान ही युवक की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। फिलहाल पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए चारों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। IBC24 से विजय कुमार वर्मा की रिपोर्ट
IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें