ममता ने यूपीएससी परीक्षा उत्तीर्ण करने वाले बंगाल के उम्मीदवारों की सराहना की

ममता ने यूपीएससी परीक्षा उत्तीर्ण करने वाले बंगाल के उम्मीदवारों की सराहना की

  •  
  • Publish Date - April 22, 2025 / 08:17 PM IST,
    Updated On - April 22, 2025 / 08:17 PM IST

कोलकाता, 22 अप्रैल (भाषा) पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने मंगलवार को राज्य के उन उम्मीदवारों को बधाई दी, जिन्होंने संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) 2024 परीक्षा उत्तीर्ण की है।

ममता ने बताया कि यूपीएससी परीक्षा में पास होने वाले कम से कम पांच अभ्यर्थी ऐसे हैं, जिन्हें राज्य सरकार द्वारा संचालित अध्ययन केंद्र में प्रशिक्षित किया गया है।

उन्होंने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, ‘‘हमारे सत्येंद्र नाथ टैगोर सिविल सेवा अध्ययन केंद्र से पढ़ाई करने पर यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा (2024) में शानदार परिणाम प्राप्त करने वाले पश्चिम बंगाल के उम्मीदवारों को बधाई और शुभकामनाएं। परिणाम अभी-अभी जारी किए गए हैं।’’

मुख्यमंत्री ने बताया कि मेघना चक्रवर्ती (79), सहरस कुमार (153), पारमिता मालाकार (477), राजदीप घोष (789) और प्रवीण कुमार (837) जैसे उम्मीदवारों ने सत्येंद्र नाथ टैगोर सिविल सेवा अध्ययन केंद्र से प्रशिक्षण लिया है।

उन्होंने कहा, ‘‘अभ्यर्थियों ने प्रभावशाली रैंक प्राप्त करके हमारा गौरव बढ़ाया है। वे अब आईएएस/आईपीएस/अन्य शीर्ष सेवाओं में तैनात हो सकते हैं। पश्चिम बंगाल से भी ऐसे कई लोग हैं जो अखिल भारतीय परीक्षाओं में सफल हुए हैं और उन्हें भी अब शीर्ष सेवाओं में प्रवेश मिलना चाहिए।’’

भाषा प्रीति माधव

माधव