ममता ने उत्तर 24 परगना में जल संकट को हल करने का वादा किया |

ममता ने उत्तर 24 परगना में जल संकट को हल करने का वादा किया

ममता ने उत्तर 24 परगना में जल संकट को हल करने का वादा किया

:   Modified Date:  November 30, 2022 / 07:06 PM IST, Published Date : November 30, 2022/7:06 pm IST

हसनाबाद, 30 नवंबर (भाषा) पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने बुधवार को उत्तर 24 परगना में पेयजल और कनेक्टिविटी की समस्याओं को दूर करने का वादा किया और कहा कि सुंदरबन क्षेत्र को विकसित करने के लिए जल्द ही एक मास्टर प्लान तैयार करके विचार के लिए नीति आयोग को भेजा जाएगा।

दिन में तकी कॉलेज का दौरा करने वालीं मुख्यमंत्री ने कहा कि जल्द ही जिले में दूसरा कॉलेज बनाया जाएगा।

जिले की तीन दिवसीय यात्रा पर आईं मुख्यमंत्री से हसनाबाद के लोग पेयजल संकट की शिकायत करते हुए सुने गए।

बनर्जी ने तुरंत अतिरिक्त जिला मजिस्ट्रेट (एडीएम) प्रीति गोयल को क्षेत्र के सभी घरों में पेयजल की व्यवस्था करने का निर्देश दिया।

उन्होंने कहा, “मैंने आपकी जल से संबंधित समस्याओं के बारे में सुना है। हम इस पर काम कर रहे हैं। 2024 तक, हम सभी घरों में नल का पानी उपलब्ध कराएंगे। मैं एडीएम और सुंदरबन की प्रभारी प्रीति गोयल को लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के साथ काम करने और सात दिनों के भीतर पानी की आपूर्ति शुरू करने के लिए कहूंगी।”

उन्होंने यह भी कहा कि क्षेत्र में क्षतिग्रस्त सड़कों का पुनर्निर्माण किया जाएगा।

बनर्जी ने मंगलवार को क्षेत्र के लोगों को बुनियादी ढांचे में सुधार का आश्वासन देते हुए कहा था उनकी सरकार सुंदरवन को “जल्द ही” जिला बनाने के लिए पूरी तरह तैयार है।

इससे पहले उन्होंने जिले के एक प्राथमिक स्कूल पहुंचकर छात्रों से बातचीत की।

बनर्जी ने छात्रों को चॉकलेट और खिलौने भी बांटे। उन्होंने हसनाबाद के खापुकुर में स्थानीय लोगों को सर्दी के लिए कपड़े बांटे।

दोपहर के भोजन के दौरान, वह एक स्थानीय महिला नमिता मंडल के घर रुकीं।

बनर्जी को ‘टंगरा’ और ‘रूपचंद’ मछली के साथ चावल का स्वाद लेते देखा गया।

इस दौरान मंडल ने अफसोस जताया कि उन्हें अभी तक राज्य सरकार की लक्ष्मी भंडार नकद हस्तांतरण योजना का लाभ नहीं मिला है। इसपर मुख्यमंत्री ने उन्हें हर संभव मदद का आश्वासन दिया।

भाषा

जोहेब मनीषा

मनीषा

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)