दिल्ली में 14 करोड़ रुपये की धोखाधड़ी करने के आरोप में एक व्यक्ति गिरफ्तार

दिल्ली में 14 करोड़ रुपये की धोखाधड़ी करने के आरोप में एक व्यक्ति गिरफ्तार

  •  
  • Publish Date - June 16, 2025 / 01:06 AM IST,
    Updated On - June 16, 2025 / 01:06 AM IST

नयी दिल्ली, 15 जून (भाषा) दिल्ली सरकार के व्यापार और कर विभाग ने 14 करोड़ रुपये के जीएसटी रिफंड घोटाले का पर्दाफाश कर एक मुख्य आरोपी को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने रविवार को यह जानकारी दी।

पुलिस ने बताया कि जांच में ऐसे व्यक्तियों के एक गिरोह का पता चला, जिन्होंने वास्तविक व्यावसायिक गतिविधियों की आड़ में अवैध रूप से जीएसटी रिफंड का दावा करने के लिए चार फर्जी कंपनियां बनाई और उनका संचालन किया।

भाषा योगेश रंजन

रंजन