Raped a woman by calling her in a hotel
नोएडा। Raped news: उत्तर प्रदेश के नोएडा के सेक्टर-63 थाना क्षेत्र में शादी का झांसा देकर युवती के साथ कथित रूप से बलात्कार करने और लाखों रुपए हड़पने के मामले के आरोपी को रविवार को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने इसकी जानकारी दी। पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि गिरफ्तार व्यक्ति की पहचान विशाल उर्फ सौरव के रूप में की गयी है । उन्होंने बताया कि यह जनपद फिरोजाबाद का रहने वाला है। मौजूदा समय में बहलोलपुर गांव में रहता है।
उन्होंने बताया कि उसके खिलाफ दिल्ली की रहने वाली एक युवती ने थाना शादी का झांसा देकर बलात्कार करने तथा 5-6 लाख रुपये हड़पने का आरोप लगाया था । उन्होंने बताया कि गिरफ्तार आरोपी को कोर्ट में पेश किया गया, जहां से न्यायालय ने उसे 14 दिन की न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है।
पुलिस ने बताया कि इस बीच एक अन्य घटना में खोड़ा कॉलोनी में रहने वाली शीलू उर्फ शालू (22) की संदिग्ध अवस्था में छत से गिर कर मौत हो गयी। थाना सेक्टर-24 पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।