जींद में एक व्यक्ति की पीट-पीट कर हत्या

जींद में एक व्यक्ति की पीट-पीट कर हत्या

  •  
  • Publish Date - May 8, 2024 / 10:11 PM IST,
    Updated On - May 8, 2024 / 10:11 PM IST

जींद, आठ मई (भाषा) हरियाणा के जींद जिले के घोघडिया गांव में एक व्यक्ति की पीट-पीट कर हत्या कर दी गई। पुलिस ने इसकी जानकारी दी।

हत्या की सूचना मिलने पर उचाना थाना पुलिस मौके पर पहुंची और घटना को गंभीरता से लेते हुए साक्ष्य जुटाये।

फिलहाल पुलिस ने मृतक के जीजा की शिकायत के आधार पर दो लोगों के खिलाफ हत्या सहित विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है।

उन्होंने बताया कि पीड़ित की पहचान पंजाब का रहने वाला 38 वर्षीय तेजपाल के रूप में की गयी है।

उन्होंने बताया कि पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है।

भाषा रंजन

रंजन