महिला के साथ ऐसा काम करने से पहले पकड़ाया युवक, पंचायत ने भरी सभा के सामने चटवाया थूक
पंचायत ने भरी सभा के सामने चटवाया थूक! Man caught before doing this with the woman, panchayat makes him lick saliva
लखीसराय: panchayat makes him lick saliva खाप पंचायत के फरमान के बारे में तो आपने सुना ही होगा, खाप पंचायत सदा से अपने नियमों का उल्लंघन करने वालो के खिलाफ सख्त एक्शन लेती रही है। ऐसा ही एक मामला एक बार फिर सामने आया है, जहां लखीसराय जिले के बड़हिया प्रखंड में महिला से छेड़छाड़ करने पर युवक को भरी पंचायत में पंचों ने थूक चटवाया है। साथ ही पंचों ने आरोपी युवक से उठक-बैठक भी करवाया है।
Read More: बड़ी खबर! ‘कृष्ण’ से लेकर ‘शिव’ तक का रोल करने वाले मशहूर एक्टर का निधन
panchayat makes him lick saliva जानकारी के मुताबिक बड़हिया प्रखंड के एजनीघाट पंचायत के एक गांव में शुक्रवार की देर रात एक अधेड़ एक महिला के घर में जबरन प्रवेश कर गया। अधेड़ ने इस बीच महिला के साथ गलत काम करने की कोशिश की। जब महिला ने शोर-गुल किया तो अधेड़ वहां से भाग निकला। हालांकि भागने के क्रम में वह अपना लूंगी और टॉर्च वहीं छोड़ गया। पीड़ित महिला ने अपने परिवार के सदस्यों के साथ ही गांव के लोगों को पूरे मामले की जानकारी दी। घटना की जानकारी होने के बाद सुबह पंचायत बैठी और सरपंच-पंच इसमें शामिल हुए। साथ ही काफी संख्या में ग्रामीणों की भी मौजूदगी रही। पंचायत में पीड़ित पक्ष ने रात की घटना का जिक्र करते हुए आरोपित को दंडित करने का अनुरोध किया।
पंचायत ने सुनाया ये फरमान
1. सभी पंचों एवं दोनों पक्षों के बयान को सुनने के बाद निर्णय लिया गया कि आरोपित व्यक्ति पांच बार कान पकड़ कर उठक बैठक करेंगे एवं थूक चाटना है।
2. आरोपित पक्ष के द्वारा जुर्माना स्वरूप ₹25051 रुपए पीड़िता पक्ष को देना है तथा आगे इस तरह के मामले को नहीं बढ़ाना है।
3. आज के बाद से कोई भी ऐसा गलती करने पर दोषी पर कानूनी कार्रवाई होगी एवं दंड स्वरूप जुर्माना भी लिया जाएगा।
Read More; शादी के महज 22 दिन बाद विधवा हो गई नई नवेली दुल्हन, हादसे ने बुझा दिया घर का चिराग

Facebook



