पलामू में वनभोज के दौरान नदी में नहाने गये युवक की मौत

पलामू में वनभोज के दौरान नदी में नहाने गये युवक की मौत

  •  
  • Publish Date - January 1, 2022 / 07:42 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:48 PM IST

मेदिनीनगर (झारखंड) , एक जनवरी (भाषा) झारखंड में पलामू जिले के मोहम्मदगंज थानाक्षेत्र में भीम चूल्हा वनभोज का आनंद लेने गये एक युवक की कोयल नदी में नहाने के दौरान डूब कर मौत हो गई ।

पुलिस सूत्रों ने बताया कि ऊंटारी थानाक्षेत्र के भदूमा गांव से युवकों का एक दल वनभोज के लिए भीम चूल्हा आया था, जिसमें रणधीर कुमार (23) नहाने के लिए समीप की कोयल नदी में गया और गहरे पानी में चले जाने से वह डूब गया ।

पुलिस अनुमंडल अधिकारी पूज्य प्रकाश ने बताया कि युवक के शव को बरामद कर लिया गया है और उसे अत्यंत परीक्षण के लिए हुसैनाबाद अनुमंडलीय अस्पताल भेजा है।

भाषा, सं, इन्दु राजकुमार

राजकुमार