पटना: Man falls from helicopter झारखंड में रोपवे में आई अचानक खराबी के चलते 45 से अधिक पर्यटक कई घंटे तक हवा में लटकते रहे। हालांकि प्रशासन की मदद से आधे से अधिक पर्यटकों का रेस्क्यू कर लिया गया है, लेकिन 13 लोग अभी भी फंसे हुए हैं। वहीं, रेस्क्यू के दौरान तीन पर्यटकों की मौत हो गई। रेस्क्यू के दौरान एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है, जिसमें एक शख्स के खाई में गिर गया।
Man falls from helicopter एयरफोर्स के हेलीकॉप्टर से लोगों को एक-एक रेस्क्यू किया जा रहा है। हालांकि, रेस्क्यू के दौरान एक शख्स के खाई में गिरने का वीडियो सामने आया है। वीडियो देखकर कोई भी सहम जाएगा। मालूम हो कि रोपवे में फंसे पर्यटकों से लगातार धैर्य बनाए रखने की अपील की जा रही है। हालांकि, जान खतरे में देख लोग काफी सहम गए हैं।
Read More: खैरागढ़ उपचुनाव : बीजेपी प्रत्याशी कोमल जंघेल ने किया मतदान
बता दें कि 45 से भी अधिक पर्यटक रोपवे में खराबी आने के कारण फंस गए थे। सभी को सुरक्षित रेस्क्यू किया जाएगा। आईटीबीपी के पीआरओ विवेक पांडे ने कहा था कि ऑपरेशन जारी है। पीड़ितों को खाना भी पहुंचाया जा रहा है। सेना, एनडीआरएफ, वायु सेना, स्थानीय पुलिस और प्रशासन द्वारा बचाव अभियान चलाया जा रहा है। उन्होंने कहा था कि आज देर शाम तक शायद सभी लोगों को सुरक्षित ट्रालियों से बाहर निकाल लिया जाएगा।
हवा में टूटी जिंदगी को ‘डोर’…और पल भर में सब खत्म.दृश्य आपको डरा सकता है.वीडियो झारखंड के देवघर स्थित त्रिकुटी पहाड़ का है जब रेस्क्यू किया जा रहा था.केबिन कार से ऊपर हेलीकॉप्टर में खींचने के दौरान कहा जा रहा है कि सेफ्टी बेल्ट के टूटने से एक शख्स 1500 फीट गहरी खाई में गिर गया pic.twitter.com/odVfDSbYlt
— Prakash Kumar (@kumarprakash4u) April 11, 2022