पत्नी की जलती चिता पर छलांग लगाकर दे दी जान.. हादसा देख दहल गए लोग

ओडिशा में बुजुर्ग व्यक्ति ने पत्नी की जलती चिता पर छलांग लगाकर दी जान He gave his life by jumping on the burning pyre of his wife. People were shocked to see the accident

पत्नी की जलती चिता पर छलांग लगाकर दे दी जान.. हादसा देख दहल गए लोग
Modified Date: November 29, 2022 / 08:45 pm IST
Published Date: August 25, 2021 3:32 pm IST

man jumping on the burning pyre of his wife
भुवनेश्वर, 25 अगस्त (भाषा) ओडिशा के कालाहांडी जिले में पत्नी की मौत से व्यथित एक बुजुर्ग अंतिम संस्कार के दौरान उसकी जलती चिता पर कूद गया और जलने से उसकी भी मौत हो गई। पुलिस ने बुधवार को यह जानकारी दी।

पढ़ें- बड़ा फैसला, कक्षा 6वीं से 8वीं तक के स्कूल 2 सितंबर से खुलेंगे.. यहां के लिए आदेश

यह घटना मंगलवार को जिले के गोलामुंडा ब्लॉक के सिआलजोडी गांव की है। पुलिस के एक अधिकारी के मुताबिक अंतिम संस्कार के बाद निलामणि सबर (65) के चार बेटे और रिश्तेदार परंपरा के अनुसार नजदीक के जलाश्य में नहाने गए तो इस दौरान वह (सबर) अपनी पत्नी रायबड़ी (60) की जलती चिता पर कूद गए।

 ⁠

पढ़ें- सावधान! WhatsApp के इस ऐप को भूल कर भी ना करें डाउनलोड, फोन पर पड़ सकता है भारी

उन्होंने बताया कि सबर की मौके पर ही मौत हो गई। वह गांव की ग्राम पंचायत समिति के पूर्व सदस्य थे।

पढ़ें- सुरेंद्र शर्मा और भानुप्रताप सिंह को कैबिनेट मंत्री का दर्जा, आदेश जारी

केगांव थाने के प्रभारी निरीक्षक दामू पजारा ने बताया कि परिवार के सदस्यों ने पुलिस को घटना की जानकारी नहीं दी है। उन्होंने कहा, “ मुझे अन्य स्रोतों से घटना का पता चला और मैं इसका विवरण जुटाने के लिए वहां जा रहा हूं।”

 


लेखक के बारे में