चमोली में सात वर्षीय बच्ची से दुष्कर्म करने के दोषी को 20 साल के कठोर कारावास की सजा

चमोली में सात वर्षीय बच्ची से दुष्कर्म करने के दोषी को 20 साल के कठोर कारावास की सजा

  •  
  • Publish Date - July 15, 2025 / 11:20 PM IST,
    Updated On - July 15, 2025 / 11:20 PM IST

गोपेश्वर (उत्तराखंड), 15 जुलाई (भाषा) चमोली की एक जिला अदालत ने एक साल पहले सात वर्षीय बच्ची से दुष्कर्म करने के एक दोषी को मंगलवार को 20 साल के कठोर कारावास की सजा सुनाई।

चमोली के जिला एवं विशेष सत्र न्यायाधीश विंध्याचल सिंह ने दोषी अशोक महतो पर 20,000 रुपये का जुर्माना भी लगाया ।

विशेष लोक अभियोजक मोहन पंत ने ‘पीटीआई भाषा’ को बताया कि जोशीमठ में रहने वाली पीड़िता की मां ने अपनी नाबालिग बेटी से दुष्कर्म किए जाने की शिकायत पिछले साल 25 जून को दर्ज कराई थी।

उन्होंने बताया कि पुलिस ने शिकायत पर कार्रवाई करते हुए नेपाली मूल के महतो के खिलाफ मामला दर्ज किया था और आरोप सिद्ध होने के बाद महतो को इस मामले में मंगलवार को सजा सुनाई गई।

भाषा सं दीप्ति सिम्मी

सिम्मी